|
माउंट एवरेस्ट पर पहुँचा सबसे वृद्ध व्यक्ति | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अधिकारियों के मुताबिक नेपाल के बहादुर शेरचन सबसे अधिक उम्र में दुनिया की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट को फ़तह करने वाले व्यक्ति बन गए हैं. नेपाल के पर्यटन मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि 76 वर्षीय बहादुर शेरचन माउंट एवरेस्ट पर रविवार सुबह पहँचे. उनके सोमवार तक आधार शिविर पहुँच जाने की उम्मीद है. प्रवक्ता के अनुसार शेरचान स्वास्थ हैं. ओलंपिक मशाल की सुरक्षा को देखते हुए नेपाल ने पर्वतारोहियों को माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने के लिए अस्थाई रूप से रोक दिया था. गुरुवार को रिकॉर्ड संख्या में 86 पर्वतारोही आठ हज़ार 8550 फ़ुट ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर पहुँचे. मौसम अच्छा होने के कारण पर्वतारोहियों को चढ़ाई करने में मदद मिली. गुरुवार को नेपाल के ही 47 वर्षीय आपा शेरपा ने 18वीं बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करके अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया था. बहादुर शेरचन से पहले इस चोटी पर पहुँचने वाले सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का रिकॉर्ड जापानी शिक्षक 71 वर्षीय कात्सुसुके यानागिसावा के नाम था. मज़बूत इच्छाशक्ति बहादुर शेरचन ने कहा कि वह अंदर से और अपने जीवन दर्शन में काफ़ी मज़बूत हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना महान लक्ष्य एक महान नज़रिए और सुंदर मौसम में अपनी इच्छाशक्ति और हृदय की स्वच्छ ऊर्जा के साथ शुरू किया. 1953 में एडमंड हिलेरी और तेनजिंग नॉर्गे के एवरेस्ट पर चढ़ाई करने के बाद अबतक लगभग ढाई हज़ार लोग वहाँ पहुँच चुके हैं. इस प्रयास में अबतक लगभग दो हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है. |
इससे जुड़ी ख़बरें एवरेस्ट पर 17वीं बार चढ़ेंगे शेरपा20 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस एवरेस्ट से कूड़ा कम करने की कोशिश29 मई, 2007 | भारत और पड़ोस गंगा से हार गए थे हिलेरी13 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पिघलते ग्लेशियरों के ख़तरे...12 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस नेपाल ने रोकी एवरेस्ट यात्रा15 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस ओलंपिक मशाल विरोधियों को चेतावनी20 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||