|
एवरेस्ट पर 17वीं बार चढ़ेंगे शेरपा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एवरेस्ट चोटी पर सबसे ज़्यादा बार चढ़ चुके एक नेपाली शेरपा ने अब अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने की ठानी है. अप्पा शेरपा नाम के नेपाली व्यक्ति एवरेस्ट चोटी पर 16 बार चढ़ चुके हैं और अब 17वीं बार एवरेस्ट पर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. अपना अभियान शुरु करते हुए वे काठमांडु से गुरुवार को रवाना हुए. दुनिया की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट 8850 मीटर यानी 29035 फ़ुट ऊँची है जिस पर अप्पा पहली बार 1989 में चढ़े थे. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी एवरेस्ट पर 14 बार चढ़े हैं. समाचार एजेंसी ऐसोसिएटेड प्रेस के अनुसार अप्पा शेरपा उन आठ शेरपाओं में से हैं जिन्होंने एवरेस्ट चोटी की तलहटी में रहने वाले बच्चों के लिए पैसा इकट्ठा करने का अभियान शुरू किया है. शेरपा अप्पा की टीम के दूसरे सदस्य लाक्पा ग्येलू हैं जो 12 बार एवरेस्ट पर चढ़े हैं. न्यूज़ीलैंड के सर एडमंड हिलेरी और नेपाल के तेंजिग नोरगे 1953 में पहली बार दुनिया की सबसे ऊँची माउंट एवरेस्ट चोटी पर सफलतापूर्वक चढ़े थे. तब से आज तक 1400 लोग एवरेस्ट पर चढ़ चुके हैं. चोटी पर चढ़ाई करने के दौरान 180 से ज़्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है. शेरपा हिमालय क्षेत्र के स्थानीय लोग हैं जो एवरेस्ट पहाड़ी पर चढ़ने वालों के लिए गाइड और सामान ढोने का काम करते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें तेज़ चढ़ाई का रिकॉर्ड पेम्बा के ही नाम16 सितंबर, 2004 | भारत और पड़ोस एवरेस्ट पर सबसे तेज़ चढ़ने का रिकॉर्ड21 मई, 2004 | भारत और पड़ोस एवरेस्ट पर चढ़ाई का नया रिकॉर्ड17 मई, 2004 | भारत और पड़ोस एवरेस्ट की ऊँचाई पर शादी रचाई03 जून, 2005 | भारत और पड़ोस नेपाल में घटनाचक्र: एक नज़र23 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस एवरेस्ट पर चढ़ने का विश्व रिकार्ड19 मई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||