|
चैम्पियंस ट्रॉफ़ी पाकिस्तान में नहीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान इस साल चैम्पियंस ट्रॉफ़ी क्रिकेट की मेज़बानी नहीं करेगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सुरक्षा कारणों से यह फ़ैसला किया है. दरअसल चैम्पियंस ट्रॉफ़ी का आयोजन पिछले साल ही पाकिस्तान में होना था. लेकिन उस समय भी सुरक्षा कारणों से यह प्रतियोगिता टाल दी गई थी. लेकिन पाकिस्तान से मेज़बानी नहीं छीनी गई थी. पर्थ में आईसीसी बोर्ड की बैठक में कई सदस्य देशों की आपत्ति को देखते हुए यह फ़ैसला हुआ कि पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफ़ी का आयोजन नहीं होगा. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लॉरगेट ने कहा, "यह दुर्भाग्य की बात है कि आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी का आयोजन पाकिस्तान में नहीं होगा. ये उन परिस्थितियों के कारण हुआ है, जो पीसीबी के नियंत्रण के बाहर हैं." मुआवज़ा हालाँकि बैठक में यह भी फ़ैसला हुआ कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को जिस तरह की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है, उस स्थिति में पाकिस्तान को मुआवज़ा दिया जाएगा. आईसीसी बोर्ड का कहना है कि अप्रैल की बैठक से पहले चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के मेज़बान देश पर फ़ैसला हो जाएगा. बोर्ड के सदस्य इस बात पर भी सहमत थे कि एक कार्यदल पाकिस्तान का दौरा करेगा और पीसीबी के साथ मिलकर जहाँ तक संभव हो, यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेगा कि भविष्य में वहाँ अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित कराए जाएँ. आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में दुनिया की आठ शीर्ष टीमें हिस्सा लेंगी. चार-चार टीमों के दो ग्रुप होंगे. पहले राउंड रॉबिन मैच होंगे, फिर सेमी फ़ाइनल और फ़ाइनल. | इससे जुड़ी ख़बरें कोलंबो वनडे में भी भारत की जीत31 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया धोनी को पछाड़ सकते हैं पीटरसन30 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया इरादा मज़बूत पर ख़तरे भी हैं30 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया भारत की श्रीलंका पर शानदार जीत28 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया पराजय के बाद मिली यूनुस को कप्तानी27 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया लाहौर में हुई दुर्गति से बोर्ड ख़फ़ा25 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया श्रीलंका जीता, मुरली के 500 विकेट24 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया आईपीएल में खेलने का रास्ता साफ़22 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||