BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 01 फ़रवरी, 2009 को 11:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चैम्पियंस ट्रॉफ़ी पाकिस्तान में नहीं
चैम्पियंस ट्रॉफ़ी
पिछले साल होनी थी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी
पाकिस्तान इस साल चैम्पियंस ट्रॉफ़ी क्रिकेट की मेज़बानी नहीं करेगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सुरक्षा कारणों से यह फ़ैसला किया है.

दरअसल चैम्पियंस ट्रॉफ़ी का आयोजन पिछले साल ही पाकिस्तान में होना था. लेकिन उस समय भी सुरक्षा कारणों से यह प्रतियोगिता टाल दी गई थी. लेकिन पाकिस्तान से मेज़बानी नहीं छीनी गई थी.

पर्थ में आईसीसी बोर्ड की बैठक में कई सदस्य देशों की आपत्ति को देखते हुए यह फ़ैसला हुआ कि पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफ़ी का आयोजन नहीं होगा.

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लॉरगेट ने कहा, "यह दुर्भाग्य की बात है कि आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी का आयोजन पाकिस्तान में नहीं होगा. ये उन परिस्थितियों के कारण हुआ है, जो पीसीबी के नियंत्रण के बाहर हैं."

मुआवज़ा

हालाँकि बैठक में यह भी फ़ैसला हुआ कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को जिस तरह की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है, उस स्थिति में पाकिस्तान को मुआवज़ा दिया जाएगा.

 यह दुर्भाग्य की बात है कि आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी का आयोजन पाकिस्तान में नहीं होगा. ये उन परिस्थितियों के कारण हुआ है, जो पीसीबी के नियंत्रण के बाहर हैं
हारून लॉरगेट, आईसीसी के सीईओ

आईसीसी बोर्ड का कहना है कि अप्रैल की बैठक से पहले चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के मेज़बान देश पर फ़ैसला हो जाएगा.

बोर्ड के सदस्य इस बात पर भी सहमत थे कि एक कार्यदल पाकिस्तान का दौरा करेगा और पीसीबी के साथ मिलकर जहाँ तक संभव हो, यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेगा कि भविष्य में वहाँ अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित कराए जाएँ.

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में दुनिया की आठ शीर्ष टीमें हिस्सा लेंगी. चार-चार टीमों के दो ग्रुप होंगे. पहले राउंड रॉबिन मैच होंगे, फिर सेमी फ़ाइनल और फ़ाइनल.

इससे जुड़ी ख़बरें
कोलंबो वनडे में भी भारत की जीत
31 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
धोनी को पछाड़ सकते हैं पीटरसन
30 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
इरादा मज़बूत पर ख़तरे भी हैं
30 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
भारत की श्रीलंका पर शानदार जीत
28 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
पराजय के बाद मिली यूनुस को कप्तानी
27 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
श्रीलंका जीता, मुरली के 500 विकेट
24 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
आईपीएल में खेलने का रास्ता साफ़
22 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>