|
लाहौर में हुई दुर्गति से बोर्ड ख़फ़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक दिवसीय सिरीज़ में श्रीलंका के हाथों मिली हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कप्तान शोएब मलिक, कोच इंतिख़ाब आलम और टीम मैनेजर यावर सईद से रिपोर्ट मांगी है. पीसीबी का कहना है कि उन्हें 48 घंटे के अंदर ये रिपोर्ट चाहिए, जिसमें हार के कारण बताए गए हों. पीसीबी के प्रमुख एजाज़ बट ने कहा कि जिस तरह लाहौर वनडे में टीम ने प्रदर्शन किया, उससे वे काफ़ी निराश हैं. लाहौर में हुए तीसरे एक दिवसीय मैच में पाकिस्तान की टीम 310 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी, लेकिन पूरी टीम सिर्फ़ 75 रन बनाकर आउट हो गई. कारण लाहौर में पत्रकारों से बात करते हुए एजाज़ बट ने कहा, "मैंने टीम प्रबंधन, कप्तान और कोच से कहा है कि वे मंगलवार तक इस बारे में रिपोर्ट सौंपे कि लाहौर वनडे और सिरीज़ में हार की क्या वजह रही." लाहौर वनडे में पाकिस्तान की टीम 234 रनों के बड़े अंतर से हारी. जो रनों के मामले में अभी तक की उसकी सबसे बड़ी हार है. साथ ही 75 रन पाकिस्तान में हुए वनडे मैचों में उसका न्यूनतम स्कोर है. तीन एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ पाकिस्तान 2-1 से हार गया था. पाकिस्तान ने पहला मैच जीतकर अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन बाक़ी के दोनों मैच वो हार गया. कप्तान शोएब मलिक, कोच इंतिख़ाब आलम और मुख्य चयनकर्ता अब्दुल क़ादिर को खेल मामलों की सीनेट समिति ने भी नौ फ़रवरी को बुलाया है. | इससे जुड़ी ख़बरें फिर मुंबई बना रणजी चैम्पियन16 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम घोषित16 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया माइकल क्लार्क वनडे सिरीज़ से बाहर17 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया रवींद्र जडेजा को टीम में जगह मिली18 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया सोने का बल्ला देकर गांगुली सम्मानित19 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया 'मैं सचिन के क़रीब भी नहीं हूँ' 20 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया आईपीएल में खेलने का रास्ता साफ़22 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया श्रीलंका जीता, मुरली के 500 विकेट24 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||