BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 24 जनवरी, 2009 को 17:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
श्रीलंका जीता, मुरली के 500 विकेट
श्रीलंका

श्रीलंका की टीम ने तीसरे एक दिवसीय मैच में मेज़बान पाकिस्तान को 234 रनों के बड़े अंतर से हराकर सिरीज़ 2-1 से जीत ली है.

जीत के लिए 310 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही पाकिस्तान की टीम सिर्फ़ 75 रन पर आउट हो गई.

लाहौर में हुए इस वनडे में न सिर्फ़ श्रीलंका ने जीत हासिल की, बल्कि मुथैया मुरलीधरन ने वनडे मैचों में अपने 500 विकेट भी पूरे कर लिए.

अब वनडे मैचों में वसीम अकरम के सर्वाधिक 502 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए मुरली को सिर्फ़ तीन विकेट और चाहिए.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवर में पाँच विकेट के नुक़सान पर 309 रन बनाए.

योगदान

श्रीलंका की ओर से तिलकरत्ने दिलशान ने 139 गेंद पर नाबाद 137 रन बनाए. कुमार संगकारा ने 50 और सनत जयसूर्या ने 45 रनों का योगदान दिया.

मुरलीधरन ने वनडे में 500 विकेट लिए हैं

जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत काफ़ी ख़राब रही. नौवें ओवर तक पाकिस्तान की हालत इतनी बुरी थी कि उसने सिर्फ़ 22 रन पर अपने छह विकेट गँवा दिए थे.

कप्तान शोएब मलिक और उमर ग़ुल को छोड़कर किसी भी बल्लेबाज़ का स्कोर दोहरे अंक तक नहीं पहुँच पाया. कप्तान मलिक ने 19 और उमर ग़ुल ने 27 रन बनाए.

कुलशेखर और तुषारा ने तीन-तीन विकेट लिए. मुथैया मुरलीधरन ने दो विकेट लिए जबकि अजंता मेंडिस और फ़रवीज़ महारूफ़ ने एक-एक विकेट लिए.

लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में पाकिस्तान का ये न्यूनतम स्कोर है. अभी तक पाकिस्तान इस मैदान पर 58 एक दिवसीय मैच खेल चुका है.

तीन एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ का पहला मैच पाकिस्तान ने आठ विकेट से जीता था लेकिन दूसरे मैच में श्रीलंका की टीम 129 रनों से विजयी रही थी.

सचिन तेंदुलकरसचिन की सलाह
टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता कम न हो, इसके लिए सचिन ने दी है सलाह.
केविन पीटरसनकप्तान बनने की आस
केविन पीटरसन ने कहा है कि कप्तान के रूप में कई काम अभी अधूरे रह गए हैं.
मैथ्यू हेडनटीम से बाहर हेडन
सलामी बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडन की ट्वेन्टी 20 और वनडे टीम से छुट्टी हो गई है.
सुनील गावसकर और कपिल देवगावसकर-कपिल-बेदी
आईसीसी की पहली हॉल ऑफ़ फ़ेम सूची में तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल.
इससे जुड़ी ख़बरें
आईपीएल में खेलने का रास्ता साफ़
22 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
'मैं सचिन के क़रीब भी नहीं हूँ'
20 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
आसिफ़ ने डेयरडेविल्स से नाता तोड़ा
19 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
रवींद्र जडेजा को टीम में जगह मिली
18 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
माइकल क्लार्क वनडे सिरीज़ से बाहर
17 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
फिर मुंबई बना रणजी चैम्पियन
16 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
सचिन को 'महान' नहीं मानती आईसीसी
15 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>