|
कोलंबो वनडे में भी भारत की जीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कोलंबो में हुए दूसरे वनडे में भी भारत ने श्रीलंका को हरा दिया. युवराज सिंह की बल्लेबाज़ी और ईशांत शर्मा की गेंदबाज़ी की बदौलत भारत ने कोलंबो में 15 रनों से जीत हासिल की. जीत के लिए 257 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही श्रीलंका की टीम 241 रन बनाकर आउट हो गई. भारत ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 256 रन बनाए थे. श्रीलंका की ओर से थिलन कंदाम्बी ने सर्वाधिक 93 रन बनाए और नाबाद रहे. भारत की ओर से ईशांत शर्मा ने चार विकेट लिए. शानदार गेंदबाज़ी के लिए ईशांत को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. एक समय श्रीलंका के तीन विकेट सिर्फ़ 36 रन पर गिर गए थे. तिलकरत्ने दिलशान आठ, जयसूर्या 17 और कुमार संगकारा चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
इसके बाद कप्तान जयवर्धने और थिलन कंदाम्बी ने अच्छी पारी खेली और चौथे विकेट के लिए 100 रन जोड़े. जयवर्धेने 52 रन बनाकर प्रज्ञान ओझा की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद कंदाम्बी और कपूगेदरा ने तेज़ी से रन बटोरे. लेकिन इसी चक्कर में कपूगेदरा 31 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कंदाम्बी ने अपनी ओर से बहुत कोशिश की लेकिन श्रीलंका के खिलाड़ी एक-एक करके पवेलियन लौटते रहे. आख़िरकार श्रीलंका की टीम 49.2 ओवर में 241 रन बनाकर आउट हो गई. भारत की ओर से ईशांत शर्मा को चार विकेट मिले. ज़हीर ख़ान, प्रवीण कुमार और प्रज्ञान ओझा को एक-एक विकेट मिले हैं. भारत ने दम्बुला में हुआ पहले वनडे मैच छह विकेट से जीता था. भारतीय पारी भारत ने कोलंबो वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. लेकिन भारत को जल्द ही पहला झटका उस समय लगा जब सचिन तेंदुलकर सिर्फ़ छह रन बनाकर आउट हो गए.
सचिन एक बार फिर एलबीडब्लू आउट हुए और वे अंपायर के निर्णय से संतुष्ट नज़र नहीं आ रहे थे. दम्बुला में हुए पहले वनडे मैच में भी सचिन को एलबीडब्लू आउट हुए थे. उस निर्णय पर भी सवाल उठे थे. इसके बाद गौतम गंभीर और वीरेंदर सहवाग की चर्चित जोड़ी ने मोर्चा संभाला और जम कर शॉट लगाए. उन्होंने रन गति भी तेज़ बनाए रखी. लेकिन 27 रन के निजी स्कोर पर गौतम गंभीर ने संगकारा को कैच थमा दिया. लेकिन भारत को सबसे तगड़ा झटका उस समय लगा, जब ज़बरदस्त पारी खेल रहे वीरेंदर सहवाग रन आउट हो गए. सहवाग ने 42 रन बनाए. सुरेश रैना और युवराज सिंह ने भारतीय पारी को मज़बूती दी. दोनों ने चौथे विकेट की साझेदारी में 85 रन जोड़े. रैना 29 रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद युवराज सिंह भी पवेलियन लौट गए लेकिन उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया. युवराज ने 88 गेंद पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 66 रन बनाए. यूसुफ़ पठान ने भी तेज़ी से रन बटोरने की कोशिश की. इसी चक्कर में वे 21 रन पर रन आउट हो गए. कप्तान धोनी ने 23 और ज़हीर ख़ान ने 17 रन बनाए. प्रवीण कुमार ने 15 रनों का योगदान दिया. भारत ने 50 ओवर में नौ विकेट के नुक़सान पर 256 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से कुलशेखरा, महारूफ़ और अजंता मेंडिस ने दो-दो विकेट लिए. मुरलीधरन ने अच्छी गेंदबाज़ी की लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. |
इससे जुड़ी ख़बरें भारत-श्रीलंका के बीच दूसरे वनडे का स्कोर31 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया जीत के साथ शीर्ष पर दक्षिण अफ़्रीका30 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया धोनी को पछाड़ सकते हैं पीटरसन30 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया इरादा मज़बूत पर ख़तरे भी हैं30 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया भारत की श्रीलंका पर शानदार जीत28 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया पराजय के बाद मिली यूनुस को कप्तानी27 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया वनडे सिरीज़ भी हारा 26 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया लाहौर में हुई दुर्गति से बोर्ड ख़फ़ा25 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||