BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 31 जनवरी, 2009 को 15:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कोलंबो वनडे में भी भारत की जीत
ईशांत शर्मा

कोलंबो में हुए दूसरे वनडे में भी भारत ने श्रीलंका को हरा दिया. युवराज सिंह की बल्लेबाज़ी और ईशांत शर्मा की गेंदबाज़ी की बदौलत भारत ने कोलंबो में 15 रनों से जीत हासिल की.

जीत के लिए 257 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही श्रीलंका की टीम 241 रन बनाकर आउट हो गई. भारत ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 256 रन बनाए थे.

श्रीलंका की ओर से थिलन कंदाम्बी ने सर्वाधिक 93 रन बनाए और नाबाद रहे. भारत की ओर से ईशांत शर्मा ने चार विकेट लिए. शानदार गेंदबाज़ी के लिए ईशांत को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

एक समय श्रीलंका के तीन विकेट सिर्फ़ 36 रन पर गिर गए थे. तिलकरत्ने दिलशान आठ, जयसूर्या 17 और कुमार संगकारा चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

कंदाम्बी ने सर्वाधिक 93 रन पर नाबाद रहे

इसके बाद कप्तान जयवर्धने और थिलन कंदाम्बी ने अच्छी पारी खेली और चौथे विकेट के लिए 100 रन जोड़े.

जयवर्धेने 52 रन बनाकर प्रज्ञान ओझा की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद कंदाम्बी और कपूगेदरा ने तेज़ी से रन बटोरे. लेकिन इसी चक्कर में कपूगेदरा 31 रन बनाकर आउट हो गए.

इसके बाद कंदाम्बी ने अपनी ओर से बहुत कोशिश की लेकिन श्रीलंका के खिलाड़ी एक-एक करके पवेलियन लौटते रहे. आख़िरकार श्रीलंका की टीम 49.2 ओवर में 241 रन बनाकर आउट हो गई.

भारत की ओर से ईशांत शर्मा को चार विकेट मिले. ज़हीर ख़ान, प्रवीण कुमार और प्रज्ञान ओझा को एक-एक विकेट मिले हैं. भारत ने दम्बुला में हुआ पहले वनडे मैच छह विकेट से जीता था.

भारतीय पारी

भारत ने कोलंबो वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. लेकिन भारत को जल्द ही पहला झटका उस समय लगा जब सचिन तेंदुलकर सिर्फ़ छह रन बनाकर आउट हो गए.

युवराज सिंह ने सर्वाधिक 66 रन बनाए

सचिन एक बार फिर एलबीडब्लू आउट हुए और वे अंपायर के निर्णय से संतुष्ट नज़र नहीं आ रहे थे. दम्बुला में हुए पहले वनडे मैच में भी सचिन को एलबीडब्लू आउट हुए थे. उस निर्णय पर भी सवाल उठे थे.

इसके बाद गौतम गंभीर और वीरेंदर सहवाग की चर्चित जोड़ी ने मोर्चा संभाला और जम कर शॉट लगाए. उन्होंने रन गति भी तेज़ बनाए रखी.

लेकिन 27 रन के निजी स्कोर पर गौतम गंभीर ने संगकारा को कैच थमा दिया. लेकिन भारत को सबसे तगड़ा झटका उस समय लगा, जब ज़बरदस्त पारी खेल रहे वीरेंदर सहवाग रन आउट हो गए.

सहवाग ने 42 रन बनाए. सुरेश रैना और युवराज सिंह ने भारतीय पारी को मज़बूती दी. दोनों ने चौथे विकेट की साझेदारी में 85 रन जोड़े. रैना 29 रन बनाकर आउट हुए.

महारूफ़ ने अच्छी गेंदबाज़ी की

इसके बाद युवराज सिंह भी पवेलियन लौट गए लेकिन उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया. युवराज ने 88 गेंद पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 66 रन बनाए.

यूसुफ़ पठान ने भी तेज़ी से रन बटोरने की कोशिश की. इसी चक्कर में वे 21 रन पर रन आउट हो गए. कप्तान धोनी ने 23 और ज़हीर ख़ान ने 17 रन बनाए. प्रवीण कुमार ने 15 रनों का योगदान दिया.

भारत ने 50 ओवर में नौ विकेट के नुक़सान पर 256 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से कुलशेखरा, महारूफ़ और अजंता मेंडिस ने दो-दो विकेट लिए. मुरलीधरन ने अच्छी गेंदबाज़ी की लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.

हरभजन सिंह बीबीसी फन एंड गेम्स
सप्ताह भर की खेल की बातें एक नये और अनोखे अंदाज़ में
एबी डी वेलियर्सशीर्ष पर दक्षिण अफ़्रीका
ऑस्ट्रेलिया को हराकर आईसीसी की वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर दक्षिण अफ़्रीका.
आईपीएल लोगोताकि गड़बड़ी न हो
खेलों में गड़बड़ी रोकने के लिए नियामक संस्था का होना ज़रूरी है.
श्रीलंकामुरली के 500 विकेट
श्रीलंका ने सिरीज़ जीती और मुरलीधरन ने वनडे में पाँच सौ विकेट पूरे किए.
केविन पीटरसनआईपीएल में इंग्लैंड भी
ईसीबी की अनुमति के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी भी आईपीएल में खेल सकेंगे.
सचिन तेंदुलकर'सचिन का सानी नहीं'
सहवाग का कहना है कि बल्लेबाज़ी के मामले में वो सचिन के क़रीब भी नहीं है.
सौरभ गांगुली (फ़ाइल फ़ोटो)गांगुली को सम्मान
बंगाल क्रिकेट संघ ने सौरभ गांगुली को सोने का बल्ला देकर सम्मानित किया.
इससे जुड़ी ख़बरें
जीत के साथ शीर्ष पर दक्षिण अफ़्रीका
30 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
धोनी को पछाड़ सकते हैं पीटरसन
30 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
इरादा मज़बूत पर ख़तरे भी हैं
30 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
भारत की श्रीलंका पर शानदार जीत
28 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
पराजय के बाद मिली यूनुस को कप्तानी
27 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
ऑस्ट्रेलिया वनडे सिरीज़ भी हारा
26 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>