|
बीबीसी फन एंड गेम्स: खेलों की चटपटी बातें | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बीबीसी फन एंड गेम्स में इस सप्ताह कार्यक्रम की प्रस्तुतकर्ता अनुभा बात कर रही है उन खिलाड़ियों की जिन्हें मिले इस साल के पद्म पुरस्कार, भारत-श्रीलंका एक दिवसीय क्रिकेट सीरीज़, हिंदी फिल्म विक्ट्री में क्रिकेटर्स और ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान सेरीना विलियम्स और एंडी रॉडिक की नोंक-झोंक के बारे में. कार्यक्रम में सुनिये क्या कहा निशानेबाज़ अभिनव बिंद्रा, क्रिकेटर हरभजन सिंह और विश्व बिलियर्डस चैंपियन पंकज आडवाणी ने पद्मा पुरुस्कार मिलने पर. बिंद्रा को पद्मभूषण और हरभजन और आडवाणी को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है. साथ ही सुनिये पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद को भी. गोपीचंद कहते हैं कि बीजिंग ओल्मपिक्स में कांस्य पदक जीतने वाले मुक्केबाज़ विजेन्दर सिंह और पहलवान सुशील कुमार को पद्मश्री न मिलना सही नहीं है. 28 जनवरी से भारत और श्रीलंका के बीच शुरु हुई एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला. हालांकि भारत ने पहला मैच जीत लिया लेकिन श्रृंखला शुरु होने से पहले भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा कि श्रीलंका को उसी की धरती पर हराना आसान नहीं होगा.
वहीं श्रीलंका के कप्तान माहेला जयावर्दने कह रहे हैं कि वो इस श्रृंखला को एक चुनौती के रुप में लेंगे. कार्यक्रम में बात हो रही है हिंदी फिल्म विक्ट्री की भी जिसमें भारत समेत दुनिया भर के कई क्रिकेटर्स ने काम किया है. फिल्म के हीरो हरमन बावेजा कहते हैं कि जहां दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्राहम स्मिथ कैमरा के सामने सहज नहीं थे, वहीं भारत के हरभजन सिंह और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक काफी अच्छे एक्टर साबित हुए. बीबीसी फन एंड गेम्स के आखिर में सुनिए ऑस्ट्रेलियन ओपन टैनिस चैंपियनशिप के दौरान अमरीकी खिलाड़ी सेरीना विलियम्स और एंडी रॉडिक के बीच क्या नोंक-झोंक हुई. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़ाइनल में सरीना-सफ़ीना का मुक़ाबला29 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया सानिया-भूपति मिक्स्ड डबल्स के फ़ाइनल में30 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया विलियम्स बहनों ने जीता डबल्स ख़िताब30 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया भारत-श्रीलंका के बीच पहले वनडे का स्कोर28 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया धोनी को पछाड़ सकते हैं पीटरसन30 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||