|
सानिया-भूपति मिक्स्ड डबल्स के फ़ाइनल में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सानिया मिर्ज़ा और महेश भूपति की भारतीय जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन में मिक्स्ड डबल्स के फ़ाइनल में पहुँच गई है. दोनों ने चेक गणराज्य के इवेटा बेनेसोवा और लुकास ड्लोही को आसानी से सीधे सेटों में हरा दिया. सानिया-भूपति ने 4-6, 1-6 से जीत हासिल की. पहले सेट में मुक़ाबला काँटे का रहा लेकिन दूसरे सेट में भारतीय जोड़ी को कोई चुनौती नहीं मिली. फ़ाइनल में भारतीय जोड़ी का मुक़ाबला फ़्रांस की नताली डेची और इसराइल के एंडी राम से होगा. डेची और राम की जोड़ी ने सेमीफ़ाइनल में स्पेन के अनाबेल मेदीना और टॉमी रॉब्रेडो को 7-6, 6-4 से हराया था. महेश भूपति बहामास के मार्क नोल्स के साथ जोड़ी बनाकर डबल्स मुक़ाबलों में पहले ही फ़ाइनल में पहुँच चुके हैं. सेमीफ़ाइनल में भूपति और नोल्स ने ऑस्ट्रिया के ओलिवर मराख़ और पोलैंड के वूकाश कूबोट की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-3 और 6-1 से मात दी थी. | इससे जुड़ी ख़बरें विलियम्स बहनों ने जीता डबल्स ख़िताब30 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया फ़ाइनल में सरीना-सफ़ीना का मुक़ाबला29 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया भूपति फ़ाइनल में, पेस का सफ़र ख़त्म29 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया फ़ाइनल में पहुँचे रोजर फ़ेडरर29 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया भूपति-नोल्स फ़ाइनल में पहुँचे29 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया भूपति-सानिया सेमीफ़ाइनल में पहुँचे28 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया नडाल और सरीना सेमीफ़ाइनल में28 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||