|
भूपति फ़ाइनल में, पेस का सफ़र ख़त्म | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस में एक ओर जहाँ भारत के महेश भूपति और बहामास के मार्क नोल्स ने डबल्स मुक़ाबले के फ़ाइनल में जगह बना ली है, वहीं लिएंडर पेस अपने जोड़ीदार के साथ सेमी फ़ाइनल में हार गए. चौथी वरीयता प्राप्त भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के लुकास ड्लोही की जोड़ी दूसरी वरीयता प्राप्त अमरीका की बॉब ब्रायन और माइक ब्रायन की जोड़ी से सीधे सेटों में 6-3 और 6-3 से मैच हार गए. लेकिन भारत की उम्मीदें डबल्स मुक़ाबले में ख़त्म नहीं हुई हैं. भारत के ही महेश भूपति और मार्क नोल्स की जोड़ी ने फ़ाइनल में जगह बना ली है. भूपति और नोल्स ने ऑस्ट्रिया के ओलिवर मराख़ और पोलैंड के वूकाश कूबोट की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-3 और 6-1 से मात दी. ख़राब खेल दूसरे सेमी फ़ाइनल में पेस और ड्लोही का मुक़ाबला था दूसरी वरीयता प्राप्त अमरीका की जोड़ी बॉब ब्रायन और माइक ब्रायन की जोड़ी से.
लेकिन पेस और ड्लोही शुरू से ही अपने रंग में नहीं नज़र आए. दोनों काफ़ी ग़लतियाँ कर रहे थे. बॉब ब्रायन और माइक ब्रायन ने इसका फ़ायदा उठाते हुए पहले सेट में उन्हें 6-3 से मात दे दी. लगा कि दूसरे सेट में पेस और ड्लोही ब्रायन बंधुओं को कड़ी टक्कर देंगे. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. पेस और ड्लोही ग़लतियाँ करते रहे. अनुभवी माइक और बॉब ब्रायन ने अपना दम दिखाया और दूसरा सेट भी 6-3 से जीतकर इस साल के पहली ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता के फ़ाइनल में जगह बनाई. अब फ़ाइनल में माइक और बॉब ब्रायन का मुक़ाबला तीसरी वरीयता प्राप्त महेश भूपति और मार्क नोल्स की जोड़ी से होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें सरीना ऑस्ट्रेलियन ओपन के फ़ाइनल में 29 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया भूपति-नोल्स फ़ाइनल में पहुँचे29 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया भूपति-सानिया सेमीफ़ाइनल में पहुँचे28 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया नडाल और सरीना सेमीफ़ाइनल में28 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया भूपति सेमीफ़ाइनल में पहुँचे, पेस हारे27 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया सेमीफ़ाइनल में रॉडिक से भिड़ेंगे फ़ेडरर27 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया पेस और भूपति क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँचे26 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया एंडी मरे ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर26 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||