|
सेमीफ़ाइनल में रॉडिक से भिड़ेंगे फ़ेडरर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफ़ाइनल में रॉजर फ़ेडरर का मुकाबला एंडी रॉडिक से होगा. फे़डरर ने मंगलवार को हुए मुकाबले में विश्व के नंबर छह खिलाड़ी युआन मार्टिन डेल पोत्रो को बड़ी आसानी से 6-3, 6-0, 6-0 से हरा दिया. हालांकि अपने पिछले मैच में फ़ेडरर को काफ़ी संघर्ष करना पड़ा था लेकिन क्वार्टर फ़ाइनल में उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई. फ़ेडरर चौथी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने की फ़िराक में है. इस क्वार्टर फ़ाइनल मैच को जीतने के लिए फ़ेडरर को केवल एक घंटे 20 मिनट का समय लगा. उधर एंडी रॉडिक का क्वार्टर फ़ाइनल मैच नोवाक जोकोविच से था. रॉडिक मैच में 6-7, (3-7) 6-4, 6-2, 2-1 से आगे चल रहे थे लेकिन जोकोविच को मैच बीच में ही छोड़ना पड़ा. जोकोविच को उनके ट्रेनर को मैदान से बाहर ले जाना पड़ा जोकोविच ने कहा कि उनका शरीर सूज गया था और वे आगे खेलने की स्थिति में नहीं थे. पुरुष वर्ग के अन्य क्वार्टर फ़ाइनलों मे विश्व नंबर एक खिलाड़ी रफ़ाएल नडाल का मुकाबला जी साइमन से होगा जबकि फ़र्नांडो वरडास्को का मुकाबला जो सोंगा से होगा. उधर महिला वर्ग में तीसरी वरीयता प्राप्त दिनारा सफ़ीना ने येलेना डोकिच को हरा कर सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया. दिनारा ने दो घंटे और 19 मिनट चले मुकाबले में येलेना को a 6-4, 4-6, 6-4 से हराया. अब उनका मुकाबला वीरा ज़योनारेवा से होगा. उन्होंने फ़्रांस की मरियन बार्तोली को 6-3, 6-0 से हराया. जबकि बाकी मैचों में बुधवार को सरीना विलियम्स का मुकाबला स्वेत्लाना कुज़्नेत्सोवा से होगा जबकि चौथी वरीयता प्राप्त एलिना ऐलिना देमेन्तियेवा का मुकाबला स्पेन की कार्ला सुयार्ज़ नवारो से होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें भूपति सेमीफ़ाइनल में पहुँचे, पेस हारे27 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया येलेना ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हुईं25 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया सानिया-भूपति दूसरे दौर में पहुँचे23 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया दूसरे ही दौर में पिट गईं वीनस विलियम्स22 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया भूपति, पेस जीते और सानिया फिर हारीं22 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलियन ओपन में हारीं सानिया21 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||