|
येलेना ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हुईं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलियन ओपन में रॉजर फ़ेडरर प्रतियोगिता के क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँच गए हैं हालांकि इसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी. वहीं महिलाओं में पहली वरीयता प्राप्त खिलाड़ी येलेना यानकोविच प्रतियोगिता से बाहर हो गई हैं. येलेना यानकोविच 16वीं वरीयता वाली फ़्रांस की मरियन बार्तोली से 1-6, 4-6 से हार गईं. बारतोली ने पहले सेट में ही अपना दबदबा बना लिया था और येलेना को कोई मौका ही नहीं दिया. उन्होंने पहला सेट 6-1 से जीत लिया. दूसरे सेट में येलेना ने वापसी करने की कोशिश की लेकिन बार्तोली अंतत येलेना पर हावी रहीं. इस तरह वे ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टरफ़ाइनल में पहुँच गई हैं. 24 वर्षीय बार्तोली ऑस्ट्रेलियन ओपन में इससे पहले दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाई हैं. वहीं तीसरी वरीयता प्राप्त दिनारा सफ़ीना ने फ़्रांस की एलिज़ कॉर्नेट को 6-2, 2-6, 7-5 से हराया. अब उनका मुकाबला ग़ैर वरीयता प्राप्त येलेना डोकिच से होगा. 2002 में फ़्रेंच ओपन के क्वार्टरफ़ाइनल में पहुँचने के बाद वे से वे पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टरफ़ाइनल में पहुँची. फ़ेडरर का संघर्ष पुरुषों के वर्ग में रविवार को रॉजर फ़ेडरर को क्वार्टरफ़ाइनल में पहुँचने के लिए संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने टॉमस बरडिक को 4-6, 6-7 (4-7), 6-4, 6-4, 6-2 से मात दी. रॉजर फ़ेडरर पहले दोनों सेट बरडिक से हार गए लेकिन इसके बाद फ़ेडरर ने मैच में वापसी की और अगले तीनों सेट जीत गए. मैच के बाद फ़ेडरर ने कहा, "मुझे ऐसे संघर्षपूर्ण मैच अच्छे लगते हैं क्योंकि ऐसा कभी-कभी ही होता है. ऐसे मैच पांच-छह ही खेले हैं मैने अपने करियर में. 2-0 से मैच में वापसी करना अच्छा रहा." एंडी रॉडिक ने अपने मैच में स्पेन के टॉमी रॉब्रेडो को 7-5, 6-1, 6-3 को हराया. आख़िरी आठ तक जगह बनाने में रॉडिक ने केवल एक सेट गंवाया है. वहीं 20 वर्षीय डेल पोत्रो ने चिलिच को 5-7, 6-4, 6-4, 6-2 को मात दी. 1992 में रिचर्ड क्राइजैक के बाद क्वार्टरफ़ाइनल में पहुँचने वाले पात्रो सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें भूपति जीते, लेकिन बोपन्ना हार गए24 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया सानिया-भूपति दूसरे दौर में पहुँचे23 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया दूसरे ही दौर में पिट गईं वीनस विलियम्स22 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया भूपति, पेस जीते और सानिया फिर हारीं22 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलियन ओपन में हारीं सानिया21 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया फ़ेडरर, जोकोविच और येलेना तीसरे दौर में21 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया नडाल ने की शानदार शुरुआत20 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||