|
नडाल ने की शानदार शुरुआत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस प्रतियोगिता में विश्व नंबर एक खिलाड़ी रफ़ाएल नडाल दूसरे दौर में पहुँच गए हैं जबकि पूर्व नंबर एक खिलाड़ी लेटन हेविट 13वीं वरीयता प्राप्त फ़र्नांडो गोंज़ालिज़ के हाथों हार गए. रफ़ाएल नडाल ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन की शुरुआत धमाकेधार ढंग से की. उन्होंने बेल्जियम के ओलिविए रॉकूस को 6-0, 6-2, 6-2 से मात दी. नडाल ऑस्ट्रेलियन ओपन में कभी सेमीफ़ाइनल से आगे नहीं पहुँचे है. वहीं लेटन हेविट पहले ही दौर से बाहर हो गए हैं. उन्हें कड़े मुकाबले में फ़र्नांडो गोंज़ालिज़ ने 5-7, 6-2, 6-2, 3-6, 6-3 से हराया. पहले सेट में तो हेविट ने बाज़ी मार ली लेकिन फिर अगले दो सेट फ़र्नांडो ने जीते. चौथे सेट में हेविट ने मुकाबला तो किया पर आख़िरकर हार गए. अन्य मैच इसके अलावा फ्रांस के जो सोंगा, गाएल मोन्फ़िस और गास्के तीनों ने अगले दौर में जगह बनाई. जो सोंगा ने बड़ी आसानी से 6-4, 6-4, 6-0 से युआन मोनाको को मात दी. सोंगा पिछली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फ़ाइनल में हार गए थे. इस बार पीठ की चोट के कारण उनका खेल तय नहीं था लेकिन इस मैच में उन्होंने बेहतरीन फ़ॉर्म दिखाई. 12वीं वरीयता प्राप्त मोन्फ़िस ने मार्टिन वसालो को 6-1,6-3,7-5 से हराया. इससे पहले सोमवार को विश्व नंबर दो खिलाड़ी रॉजर फ़ेडरर ने अपने पहले दौर का मैच इटली के एंड्रेयास सेपी से 6-1, 7-6 (7-4), 7-5 से जीता. पहला सेट तो फ़ेडरर ने आसानी से जीत लिया था लेकिन बाद में उन्हें संघर्ष करना पड़ा. वहीं वर्तमान चैंपियन नोवाक जोकोविच ने अपना अभियान इटली के एंड्रिया स्टॉपिनी को 6-2, 6-3, 7-5 से हराकर किया. महिला वर्ग में वर्ल्ड नंबर एक येलेना येलेना यानकोविच और ऐना इवानोविच दोनों ने पहले दौर के मैच जीत लिए है. वहीं दिनारा सफ़िना और नादिया पेत्रोवा ने भी अपने-अपने मैच जीते. दूसरे दौर में दसवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी नादिया पेत्रोवा का मुकाबला भारत की सानिया मिर्ज़ा से होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में सानिया19 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेलेंगी शरापोवा11 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया सानिया-भूपति की जोड़ी फ़ाइनल में हारी27 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||