|
फ़ेडरर, जोकोविच और येलेना तीसरे दौर में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रॉजर फ़ेडरर और नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस प्रतियोगिता के तीसरे दौर में पहुँच गए हैं जबकि 10वीं वरीयता प्राप्त डेविड नलबैंडियन को हार का मुँह देखना पड़ा. फ़ेडरर ने दूसरे दौर के अपने मैच में यवगैनी कूरोलोऑफ़ को बड़ी आसानी से 6-2, 6-3, 6-1 से हरा दिया. कूरोलोऑफ़ ने इससे पहले पूर्व नंबर एक खिलाड़ी कार्लोस मोया को हराया था. अब अगले दौर में फ़ेडरर का मुकाबला 2005 के चैंपियन मरात साफ़िन से होगा. मरात साफ़िन ने स्पेन के गार्सिया लोपेज़ को 7-5, 6-2, 6-2 से मात दी. फ़ेडरर ने मैच के बाद कहा, "मैं मैच से ख़ुश हूँ, अगले दौर में साफ़िन होंगे, हमने कई अच्छे मैच खेले हैं. तीसरे दौर में बेहतरीन मैच देखने को मिलेगा." उधर नोवाक जोकोविच भी आख़िरी 32 में पहुँचने में सफल रहे हैं. उन्होंने फ़्रांस के जेरेमी शार्डी को 7-5, 6-1, 6-3 से हरा दिया. पहले सेट में जोकोविच को मेहनत करनी पड़ी लेकिन बाद के सेट वे आसानी से जीत गए. लेकिन डेविड नलबैंडियन का ऑस्ट्रेलियन ओपन अभियान ख़त्म हो गया है. उन्हें चाइनीज़ ताइपे के लूई- येनशुन ने 6-4,5-7, 4-6,6-4,6-2 से हराया. जीतने के बाद येनशुन ने कहा, "लगता है रात में मुझे नींद नहीं आएगी. पहली बार मैने टॉप-10 के खिलाड़ी को हराया है, वो भी ग्रैंड स्लैम में." महिला वर्ग महिलाओं के वर्ग में पहली वरीयता प्राप्त येलेना यानकोविच और रूस की दिनारा सफ़ीना ने भी ऑस्ट्रेलियन ओपन में अंतिम 32 में जगह बना ली है. भारत की सानिया मिर्ज़ा दूसरे दौर में हार गई. 23 वर्षीय येलेना यानकोविच ने दूसरे दौर में बेल्जियम की कर्स्टन फ़्लिपकेंस को 6-4, 7-5 से हराया. दूसरे सेट में एक समय येलेना थोड़ी मुश्किल में दिख रही थी लेकिन अंत में वे ही हावी रहीं. मैच के बाद येलेना ने कहा, “ये हमेशा अच्छा रहता है कि कोई ऐसा खिलाड़ी हो जो आपको टक्कर दे ताकि आपको पता चलता रहे कि कहाँ सुधार की ज़रूरत है.” अब उनका मुकाबला जापान की सुगीयामा से होगा. तीसरी वरीयता प्राप्त दिनारा सफ़ीना ने अपने ही देश की माकारोवा को 6-7, (3-7) 6-3, 6-0 से हारया. वहीं सर्बिया की ऐना इवानोविच ने इटली की अल्बर्टा ब्रियांटी को 6-3, 6-2 से शिकस्त थी जबकि नादिया पेत्रोवा ने भारत की सानिया मिर्ज़ा को बाहर का रास्ता दिखाया. सानिया 2-6, 3-6 से हारीं. | इससे जुड़ी ख़बरें ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में सानिया19 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेलेंगी शरापोवा11 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया सानिया-भूपति की जोड़ी फ़ाइनल में हारी27 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||