|
ऑस्ट्रेलियन ओपन में हारीं सानिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में दसवीं वरीयता प्राप्त नादिया पेत्रोवा से हार गईं हैं. रूसी खिलाड़ी नादिया पेत्रोवा ने सीधे सेटों में सानिया को 6-3,6-2 से हरा दिया. सानिया ने पहले सेट में तो नादिया पेत्रोवा का मुक़ाबला किया लेकिन पहले सेट में पिछड़ने के बाद वो दूसरे सेट में अधिक देर नहीं टिक पाईं. पहले से ही माना जा रहा था कि सानिया के लिए ये मैच जीतना आसान नहीं होगा क्योंकि नादिया शानदार फॉर्म में चल रही हैं और सानिया चोट के बाद हाल में खेल में वापस लौटी हैं. इसके पहले सानिया ने मार्ता डोमाचोवस्का को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया था. सानिया ने 61वीं वरीयता प्राप्त मार्टा को 6-1, 6-4 से हराया था. सानिया पिछले चार महीने से कलाई की चोट के कारण खेल नहीं पा रही थीं. सानिया पिछले साल की आख़िरी ग्रैंड स्लैम टेनिस प्रतियोगिता यूएस ओपन में भी नहीं खेल पाईं थीं. बीजिंग ओलंपिक में भी सानिया मिर्ज़ा कलाई की चोट के कारण अपना पहला मैच पूरा नहीं खेल सकी थीं. इस साल फ़्रेंच ओपन में भी सानिया ने हिस्सा नहीं लिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में सानिया19 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया नडाल ने की शानदार शुरुआत20 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया सानिया मिर्ज़ा की रैंकिंग में सुधार14 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया विंबलडन में सानिया की चुनौती ख़त्म03 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया 'मेडल जीतना ही मेरा लक्ष्य है'09 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया रोते हुए मैच से हटीं सानिया11 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया यूएस ओपन में नहीं खेलेंगी सानिया21 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||