|
सानिया-भूपति दूसरे दौर में पहुँचे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सानिया मिर्ज़ा और महेश भूपति की जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन में मिक्स्ड डबल्स मुक़ाबले के दूसरे दौर में पहुँच गई है. भारत के लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना ने भी पुरुषों के डबल्स मुक़ाबले के अपने-अपने मैच जीते. इस प्रतियोगिता में लिएंडर पेस चेक गणराज्य के लुकास ड्लोही के साथ डबल्स में खेल रहे हैं. जबकि रोहन बोपन्ना फ़िनलैंड के जार्को निएमिनेन के साथ खेल रहे हैं. मिक्स्ड डबल्स मुक़ाबले में ग़ैर वरीयता प्राप्त सानिया मिर्ज़ा और महेश भूपति की जोड़ी ने छठी वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य के पावेल विंज़र और क्युएटा पेश्का की जोड़ी को सीधे सेटों में मात दी. सानिया और भूपति ने छठी वरीयता प्राप्त इस जोड़ी को काफ़ी परेशान किया और 6-2, 6-4 से जीत हासिल की. जीत पुरुषों के डबल्स मुक़ाबले में भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के लुकास ड्लोही की जोड़ी तीसरे दौर में पहुँच गई है. पेस और ड्लोही इस प्रतियोगिता में चौथी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं. पेस और ड्लोही ने ग़ैर वरीयता प्राप्त फ़ैबियो फ़ॉगनिनी और इवान लुबिचिच की जोड़ी को 6-3 और 6-4 से मात दी. दूसरी ओर भारत के रोहन बोपन्ना और फ़िनलैंड के जार्को निएमिनेन की जोड़ी भी डबल्स मुक़ाबले के दूसरे दौर में पहुँच गई है. बोपन्ना और निएमिनेन ने पहले दौर में स्पेन के मार्सेल ग्रैनोलर्स और सैन्टियागो वैन्चुरा को 3-6, 6-4 और 6-1 से मात दी. | इससे जुड़ी ख़बरें भूपति, पेस जीते और सानिया फिर हारीं22 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलियन ओपन में हारीं सानिया21 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में सानिया19 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया सोमदेव की छलांग, विश्व रैंकिंग में 154 पर12 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया हार गए सोमदेव, चिलिच चैम्पियन11 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेलेंगी शरापोवा11 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया सोमदेव ने किया एक और उलटफेर09 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया भारत के सोमदेव ने मोया को हराया08 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||