|
सोमदेव ने किया एक और उलटफेर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के सोमदेव देववर्मन ने चेन्नई ओपन टेनिस में एक और उलटफेर करते हुए सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है. क्वार्टर फ़ाइनल में उन्होंने चौथी वरीयता प्राप्त क्रोएशिया के इवो कार्लोविच को सीधे सेटों में 7-6, 6-4 से मात दी. दूसरे दौर में सोमदेव ने स्पेन के कार्लोस मोया को हराया था. इस प्रतियोगिता में वाइल्ड कार्ड के ज़रिए प्रवेश पाने वाले सोमदेव ने एक बार फिर शानदार खेल का प्रदर्शन किया. पहला सेट टाई ब्रेकर में गया तो दूसरे सेट में उन्होंने कार्लोविच को कोई मौक़ा नहीं दिया. पहले सेट में मुक़ाबला टक्कर का था. इसका अंदाज़ा इसी से लगता है कि ये सेट टाई ब्रेकर तक गया. टाई ब्रेकर में सोमदेव ने संयम दिखाया और दम भी. शानदार खेल इसी का नतीजा था कि उन्होंने टाई ब्रेकर में 7-4 से जीत हासिल की. टाई ब्रेकर में चौथी वरीयता प्राप्त कार्लोविच को पटखनी देने के बाद सोमदेव का उत्साह बढ़ गया. दूसरे सेट में उन्होंने कार्लोविच को परेशान करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी. कार्लोविच परेशान रहे और सोमदेव ने सर्विस ब्रेक करके 6-4 से सेट जीतकर सेमी फ़ाइनल में जगह बना ली. अन्य क्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबलों में क्रोएशिया के मारीन चिलिच ने सर्बिया के यान्को टिपसारविच को 6-4, 0-6 और 6-4 से मात दी. स्पेन के मार्सेल ग्रैनोलर्स ने चेक गणराज्य के लूकास ड्लोही को 7-5, 2-6 और 6-4 से मात दी. जबकि जर्मनी के रेनर श्यूटलर ने जर्मनी के ही ब्योर्न फ़ाऊ को 6-2 और 7-5 से मात दी. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत के सोमदेव ने मोया को हराया08 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया क्या है देश से खेलने की योग्यता?27 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया स्पेन ने डेविस कप फ़ाइनल जीता24 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया जोकोविच ने जीता शंघाई मास्टर्स कप16 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया एंडी मरे के हाथों फ़ेडरर परास्त18 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया ख़िताब जीतने से चूक गए पेस-ड्लोही05 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया पेस ने चालीसवाँ युगल ख़िताब जीता29 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया फ़ेडरर ने पाँचवीं बार यूएस ओपन जीता09 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||