|
स्पेन ने डेविस कप फ़ाइनल जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्पेन ने अर्जेंटीना को एक रोमांचक और कांटे के मुक़ाबले में हराकर डेविस कप फ़ाइनल अपने नाम कर लिया है. फ़ाइनल के लिए स्पेन के फर्नांडो वर्डास्को का अर्जेंटीना के जोस के साथ पाँच सेटों के खेल में कड़ा मुक़ाबला हुआ. पर अंत में जीत का सेहरा फ़र्नांडो के सिर बंधा और स्पेन के इस खिलाड़ी ने 6-3, 6-7 (3-7) 4-6, 6-2, 6-1 के सेटों से यह जीत अपने नाम कर ली. अर्जेंटीना के लिए यह तीसरा मौका था कि वो डेविस कप अपने नाम कर पाता पर अर्जेंटीना के हाथ से यह तीसरा अवसर भी निकल गया और इस बार का मेज़बान होकर भी वो फ़ाइनल अपने खाते में नहीं ला सका. इससे पहले 1981 में अमरीका और 2006 में रूस के साथ अर्जेंटीना डेविस कप का फ़ाइनल हार चुका है.
स्पेन के लिए यह जीत इसलिए भी बड़ी हो गई है क्योंकि स्पेन अपने सबसे शीर्ष खिलाड़ी, रफेल नडाल के बिना ही मैदान में उतरा था. नडाल अपने घुटने की चोट से परेशान हैं. उन्होंने इस जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मुक़ाबला कड़ा था और जैसी स्थितियाँ थीं, उसमें जीतना मुश्किल था पर अर्जेंटीना को उसी की ज़मीन पर, उसी के लोगों की मौजूदगी में हराना एक न भूलाए जा सकने वाले इतिहास की तरह है." स्पेन के लिए डेविस कप की यह तीसरी जीत है. इससे पहले 2000 और 2004 में भी डेविस कप स्पेन की शोभा बढ़ा चुका है. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़ेडरर ने पाँचवीं बार यूएस ओपन जीता09 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया डेविस कप में भारत की शानदार जीत12 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया पेस को हटाने पर अड़े महेश भूपति28 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'पेस के ख़िलाफ़ बग़ावत का बिगुल'24 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||