|
फ़ेडरर ने पाँचवीं बार यूएस ओपन जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रोज़र फ़ेडरर ने लगातार पाँचवीं बार अमरीकी ओपन टेनिस प्रतियोगिता जीत ली है. फ़ेडरर ने सीधे सेटों में ब्रिटेन के एंडी मरे को 6-2,7-5,6-2 से हरा दिया. हालांकि उम्मीद लगाई जा रही थी कि रफ़ाएल नडाल को हराकर फ़ाइनल में पहुँचने वाले एंडी मरे फ़ेडरर के सामने कठिन चुनौती पेश करेंगे. लेकिन मरे ऐसा नहीं कर पाए और मैच एकतरफा साबित हुआ. फ़ेडरर का यह 13 वां ग्रैंड स्लेम ख़िताब है और वो पीट सैम्प्रास के 14 ग्रैंड स्लेम जीतने के रिकॉर्ड से केवल एक क़दम दूर रह गए हैं. इस जीत के साथ फ़ेडरर ने अपने करियर का 56वां ख़िताब जीत लिया है और अमरीकी ओपन में ये उनकी लगातार 34वीं जीत है. वो आख़िरी बार अमरीकी ओपन में 2003 में चौथे दौर में हारे थे. जीत के बाद फ़ेडरर ने कहा,'' एक बात तो तय है कि मैं 13 ग्रैंडस्लैम पर रुकने वाला नहीं हूँ...इस जीत के बाद मुझे बेहद अच्छा लग रहा है और इसका मेरे कैरियर का विशेष स्थान है.'' उल्लेखनीय है कि एंडी मरे ने रफ़ाएल नडाल को 6-2, 7-6, 4-6, 6-4 से हरा कर सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया था. एंडी मरे पहली बार किसी ग्रैंड स्लेम प्रतियोगिता के फ़ाइनल में पहुँचे थे. दूसरी ओर फ़ेडरर सेमीफ़ाइनल में अपने तेज़तर्रार प्रतिद्वंदी नोवेक जोकोविच को 6-3, 5-7, 7-5, 6-2 से हरा कर फ़ाइनल में पहुँचे थे. बारिश के कारण अमरीकी ओपन का कार्यक्रम गड़बड़ा गया था और 1987 के बाद पहली बार सोमवार को फ़ाइनल खेला गया. |
इससे जुड़ी ख़बरें फ़ाइनल में फ़ेडरर, नडाल बारिश से बचे07 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया किंग फ़ेडरर या फिर प्रिंस नडाल?26 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया पुरुष डबल्स में नहीं चला पेस का जलवा05 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया यूएस ओपन में लहराया पेस का परचम04 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया पेसः दोहरा ख़िताब जीतने का मौक़ा04 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया पेस-ब्लैक की जोड़ी पहुँची फ़ाइनल में03 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||