|
एंडी मरे के हाथों फ़ेडरर परास्त | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के एंडी मरे ने मैड्रिड मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर करते हुए दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर को हरा दिया है. उन्होंने फ़ेडरर को 3-6, 6-3 और 7-5 से हराते हुए प्रतियोगिता के फ़ाइनल में जगह बनाई. अगस्त में साल की आख़िरी ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता यूएस ओपन के फ़ाइनल में भी एंडी मरे और फ़ेडरर आमने-सामने थे. उस समय एंडी मरे हार गए थे और फ़ेडरर ने ख़िताबी जीत हासिल की थी. लेकिन इस मैच में मरे ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और दबाव फ़ेडरर पर ही रहा. फ़ेडरर ने मैच की शुरुआत शानदार की. उन्होंने पहले सेट के चौथे गेम में मरे की सर्विस ब्रेक की और पहला सेट 6-3 से जीत भी लिया. शानदार सर्विस लेकिन दूसरे सेट में एंडी मरे ने शानदार सर्विस का सिलसिला जारी रखा और फ़ेडरर पर काफ़ी दबाव बनाया. दूसरे सेट के चौथे गेम में मरे ने फ़ेडरर की सर्विस तोड़ी और एक समय 4-1 की बढ़त हासिल कर ली.
आख़िरकार इस सेट में मरे ने 6-3 से जीत हासिल कर ली. तीसरे और निर्णायक सेट में मुक़ाबला ज़ोरदार चल रहा था और कोई भी खिलाड़ी हार मानने को तैयार नहीं था. मरे ने एक सर्विस ब्रेक की और फिर अपनी सर्विस पर जीत क़ायम करते हुए 7-5 से सेट जीता और मैच भी. इस साल एंडी मरे तीन एटीपी टाइटिल जीत चुके हैं. अभी तक फ़ेडरर के ख़िलाफ़ उन्होंने पाँच मैच खेले हैं और तीन में उन्हें जीत मिली है. यानी फ़ेडरर के ख़िलाफ़ अब उनका पलड़ा भारी है. | इससे जुड़ी ख़बरें ख़िताब जीतने से चूक गए पेस-ड्लोही05 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया पेस ने चालीसवाँ युगल ख़िताब जीता29 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया फ़ेडरर ने पाँचवीं बार यूएस ओपन जीता09 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया सरीना विलियम्स ने यूएस ओपन जीता08 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया पुरुष डबल्स में नहीं चला पेस का जलवा05 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया यूएस ओपन में नहीं खेलेंगी सानिया21 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया भूपति-पेस की ओलंपिक रेस ख़त्म15 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया विलियम्स बहनें ओलंपिक से बाहर हुईं14 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||