|
ख़िताब जीतने से चूक गए पेस-ड्लोही | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के लुकास ड्लोही की जोड़ी जापान ओपन टेनिस प्रतियोगिता के फ़ाइनल में हार गई है. इस तरह लगातार दो एटीपी प्रतियोगिता का ख़िताब जीतने का अवसर उन्होंने गँवा दिया. पिछले सप्ताह थाईलैंड ओपन का ख़िताब जीतने वाली पेस और ड्लोही की जोड़ी इस प्रतियोगिता में शीर्ष वरीयता थी. लेकिन फ़ाइनल में उन्हें रूस के मिखाइल यूज़्नी और जर्मनी के मिशा श्वेरेफ़ की जोड़ी ने सीधे सेटों में 6-3 और 6-4 से हरा दिया. यूज़्नी और श्वेरेफ़ की जोड़ी ने एक साथ दूसरी बार किसी एटीपी प्रतियोगिता का ख़िताब जीता है. यूज़्नी और श्वेरेफ़ की जोड़ी इस प्रतियोगिता में ग़ैर वरीयता प्राप्त जोड़ी थी. चुनौती लेकिन उन्होंने शीर्ष वरीयता प्राप्त पेस और ड्लोही के सामने कड़ी चुनौती पेश की और अपेक्षाकृत आसान जीत भी दर्ज की. मैच 58 मिनट चला. ऐसा नहीं था कि पेस और ड्लोही को मौक़े नहीं मिले. चार बार उन्होंने सर्विस ब्रेक करने का मौक़ा गँवा दिया. यूज़्नी और श्वेरेफ़ को इसका मनोवैज्ञानिक लाभ भी मिला. उन्हें भी मैच के दौरान सर्विस ब्रेक करने का चार बार मौक़ा मिला, जिस पर दो बार उन्होंने सर्विस भी ब्रेक की. पहले सेट में वे 6-3 से जीते. दूसरे सेट में भी कमोबेश स्थिति यही रही. पेस और ड्लोही ने सर्विस ब्रेक करने का मौक़ा गँवाया तो यूज़्नी और श्वेरेफ़ ने इसका फ़ायदा उठाया और 6-4 से जीत हासिल की. इस तरह उन्होंने 6-3, 6-4 से मैच जीतकर ख़िताब पर क़ब्ज़ा कर लिया. इस साल ऐसा दूसरी बार हुआ है कि पेस और ड्लोही को यूज़्नी और श्वेरेफ़ ने किसी एटीपी प्रतियोगिता में शिकस्त दी है. इस साल जून में हेला में हुई एटीपी टेनिस प्रतियोगिता में भी पेस और ड्लोही को यूज़्नी और श्वेरेफ़ से हार गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें पेस-ड्लोही जापान ओपन के फ़ाइनल में04 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया पेस ने चालीसवाँ युगल ख़िताब जीता29 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया पुरुष डबल्स में नहीं चला पेस का जलवा05 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया यूएस ओपन में लहराया पेस का परचम04 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया भूपति-पेस की ओलंपिक रेस ख़त्म15 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया सेमी फ़ाइनल में हार गए पेस और ड्लोही04 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया हार गई पेस-भूपति की जोड़ी21 जून, 2008 | खेल की दुनिया फ़्रेच ओपन के डबल्स में पेस हारे01 जून, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||