|
पेस-ड्लोही जापान ओपन के फ़ाइनल में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के लुकास ड्लोही की जोड़ी जापान ओपन टेनिस प्रतियोगिता के फ़ाइनल में पहुँच गई है. टोक्यो में चल रही इस प्रतियोगिता के सेमी फ़ाइनल मैच में पेस और ड्लोही ने अमरीका के रॉबर्ट केंड्रिक और फिनलैंड के यार्को निएमिनेन को सीधे सेटों में 6-4 और 7-6 से मात दी. आठ लाख 69 हज़ार डॉलर की इस ईनामी प्रतियोगिता के मुक़ाबले हार्ड कोर्ट पर खेले जाते हैं. पेस और ड्लोही का सेमी फ़ाइनल मैच एक घंटे 11 मिनट तक चला. क्वार्टर फ़ाइनल की तरह पेस और ड्लोही ने मैच की शुरुआत शानदार की और पहला सेट तो क़रीब-क़रीब एकतरफ़ा रहा. मुक़ाबला पहले सेट में पेस और ड्लोही की जोड़ी ने पाँच ब्रेक प्वाइंट हासिल किए. केंड्रिक और निएमिनेन की जोड़ी कुछ ख़ास नहीं कर पाई. उन्हें अपनी सर्विस बचाने में भी मशक्कत करनी पड़ रही थी. पेस-ड्लोही ने पहला सेट 6-4 से जीतकर शानदार शुरुआत की. दूसरे सेट में स्थितियाँ थोड़ी बदलीं. उन्होंने इसमें भी सर्विस भी ब्रेक की. लेकिन उनकी भी सर्विस टूटी. दूसरा सेट एक बार फिर टाई ब्रेकर में गया और फिर पेस-ड्लोही ने अनुभव का लाभ उठाते हुए जीत हासिल की. पिछले सप्ताह ही पेस और ड्लोही ने थाईलैंड ओपन का ख़िताब जीता था. | इससे जुड़ी ख़बरें पेस ने चालीसवाँ युगल ख़िताब जीता29 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया पुरुष डबल्स में नहीं चला पेस का जलवा05 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया यूएस ओपन में लहराया पेस का परचम04 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया भूपति-पेस की ओलंपिक रेस ख़त्म15 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया सेमी फ़ाइनल में हार गए पेस और ड्लोही04 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया हार गई पेस-भूपति की जोड़ी21 जून, 2008 | खेल की दुनिया फ़्रेच ओपन के डबल्स में पेस हारे01 जून, 2008 | खेल की दुनिया ओलंपिक को लेकर पेस-भूपति में ठनी22 मई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||