|
सेमी फ़ाइनल में हार गए पेस और ड्लोही | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के लूकास ड्लोही की जोड़ी विंबलडन से बाहर हो गई है. पुरुषों के डबल्स मुक़ाबले के सेमी फ़ाइनल में पेस और ड्लोही की जोड़ी हार गई. नौवीं वरीयता प्राप्त पेस और ड्लोही की जोड़ी को दूसरी वरीयता प्राप्त कनाडा के डेनियल नेस्टर और सर्बिया के नेनाद जेमोनइच की जोड़ी ने पाँच सेटों के संघर्षपूर्ण मैच में 7-6, 4-6, 6-1, 4-6 और 8-6 से मात दी. पहले यह मैच गुरुवार को ही होना था. लेकिन ख़राब मौसम के कारण गुरुवार को ये मैच पूरा नहीं हो सका था. उस समय नेस्टर और जेमोनइच की जोड़ी दो सेट जीत चुकी थी, जबकि पेस-ड्लोही सिर्फ़ एक ही सेट जीत पाए थे. शुक्रवार को पेस और ड्लोही ने चौथे सेट में 6-4 से जीत हासिल करके शानदार शुरुआत की. लेकिन पाँचवें और निर्णायक सेट में मुक़ाबला ज़ोरदार रहा. संघर्ष दोनों जोड़ियाँ एक-एक प्वाइंट के लिए संघर्ष करती रही. मुक़ाबला इतना तगड़ा था कि स्कोर लगभग बराबर चल रहा था लेकिन 6-6 के स्कोर पर नेस्टर और जेमोनइच ने पेस और ड्लोही की सर्विस ब्रेक कर दी. इस अहम सर्विस ब्रेक से नेस्टर और जेमोनइच को मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल हो गई. इसके बाद उन्हें मैच जीतने के लिए अपनी सर्विस पर गेम जीतना था. और ये काम नेस्टर और जेमोनइच ने आसानी से कर दिखाया और फ़ाइनल में जगह बना ली. अब फ़ाइनल में उनका मुक़ाबला ज़िम्बाब्वे के केविन उलियट और स्वीडन के योनस ब्योर्कमैन की जोड़ी से होगा. आठवीं वरीयता प्राप्त उलियट और ब्योर्कमैन की जोड़ी ने सेमी फ़ाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त अमरीका के बॉब ब्रायन और माइक ब्रायन की जोड़ी को मात दी थी. | इससे जुड़ी ख़बरें फिर फ़ाइनल में फ़ेडरर और नडाल04 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया फ़ाइनल में विलियम्स बहनों की टक्कर03 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया विंबलडन में सानिया की चुनौती ख़त्म03 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया विलियम्स बहनें सेमीफ़ाइनल में पहुँची02 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया उलटफेर के बीच फ़ेडरर-नडाल आगे बढ़े01 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया पेस डबल्स के क्वार्टर फ़ाइनल में30 जून, 2008 | खेल की दुनिया दूसरी वरीयता प्राप्त यान्कोविच भी बाहर30 जून, 2008 | खेल की दुनिया विंबलडनः डबल्स के तीसरे राउंड में सानिया29 जून, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||