|
पेस ने चालीसवाँ युगल ख़िताब जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के लिएंडर पेस और लुकास लोही की जोड़ी ने थाईलैंड ओपन टेनिस टूर्नामेंट का युगल ख़िताब जीत लिया है. यह पेस का चालीसवाँ युगल ख़िताब है. फ़ाइनल मुक़ाबले में पेस और चेक गणराज्य के लुकास लोही ने स्कॉट लिप्सकी और मार्टिन पेट्टी की अमरीकी जोड़ी को 6-4, 7-6 से हराया. पेस इससे पहले 2005 में पॉल हेनले के साथ मिल कर थाईलैंड ओपन का ख़िताब जीत चुके हैं. पेस और लोही को एक घंटा 16 मिनट तक चले मैच में काफी पसीना बहाना पड़ा. दूसरे सेट का टाई ब्रेकर 7-4 से जीतने के बाद आख़िरकार उन्होंने राहत की साँस ली. विजेती जोड़ी की सर्विस का कोई तोड़ अमरीकी खिलाड़ियों के पास नहीं था. पेस और लोही को चार ब्रेक प्वाइंट मिले जिनमें से दो को भुनाने में वो कामयाब रहे. मैच के बाद पेस ने कहा, "अपना चालीसवां ख़िताब जीत कर मैं बहुत रोमांचित महसूस कर रहा हूँ. मेरे जोड़ीदार का यह पाँचवाँ ख़िताब है. मुझे विश्वास है कि हम दोनों मिल कर कामयाबी की नई मंजिलें तय करेंगे." उन्होंने कहा, "लुकास और मैं कोर्ट पर एक-दूसरे के पूरक हैं. वह भले ही मुझसे 10 साल छोटे हैं मगर उनसे मुझे काफी कुछ सीखने को मिला है." पेस और लोही इस साल मई में पहली बार फ्रेंच ओपन में एक-दूसरे के जोड़ीदार के रूप में उतरे थे. | इससे जुड़ी ख़बरें पुरुष डबल्स में नहीं चला पेस का जलवा05 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया यूएस ओपन में लहराया पेस का परचम04 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया पेसः दोहरा ख़िताब जीतने का मौक़ा04 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया पेस-ब्लैक यूएस ओपन के सेमीफ़ाइनल में02 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया भूपति-पेस की ओलंपिक रेस ख़त्म15 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया सेमी फ़ाइनल में हार गए पेस और ड्लोही04 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया हार गई पेस-भूपति की जोड़ी21 जून, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||