|
भूपति-पेस की ओलंपिक रेस ख़त्म | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बीजिंग ओलंपिक में एक और पदक जीतने की भारत की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है. भारत के लिएंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ी बीजिंग ओलंपिक से बाहर हो गई है. पुरुषों के डबल्स के क्वार्टर फ़ाइनल मैच में उन्हें स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर और स्टैनिसलैस वावरिन्का की जोड़ी ने सीधे सेटों में 6-2 और 6-4 से हरा दिया. बारिश के कारण गुरुवार को यह मैच पूरा नहीं हो पाया था. गुरुवार को जब ये मैच रोका गया उस समय पेस और भूपति पहले सेट में 1-4 से पिछड़ रहे थे. शुक्रवार को भी इस स्थिति में कोई ज़्यादा सुधार नहीं आया. पहले सेट में लिएंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ी एक और गेम ही जीत पाई. दम सिंगल्स में हार से निराश रोजर फ़ेडरर ने डबल्स मैच में अपना दम दिखाया और वावरिन्का के साथ मिलकर पहला सेट 6-2 से जीत लिया. दूसरे सेट में पेस और भूपति के लिए करो या मरो की स्थिति थी. उन्होंने बहुत कोशिश भी की. लेकिन ये कोशिश जीत में बदल नहीं पाई. ये ज़रूर हुआ कि पहले सेट के मुक़ाबले दूसरे सेट में स्कोर थोड़ा बेहतर रहा लेकिन इतना नहीं कि इससे पेस और भूपति सेट जीत पाते. दूसरे सेट में 6-4 से जीत हासिल करके फ़ेडरर और वावरिन्का ने ओलंपिक के सेमी फ़ाइनल में जगह बनाई. गुरुवार को रोजर फ़ेडरर सिंगल्स मुक़ाबले से बाहर हो गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें एक नहीं दो-दो बीजिंग15 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया सुपरस्टार तैराक को छठा स्वर्ण15 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया विलियम्स बहनें ओलंपिक से बाहर हुईं14 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया रोजर फ़ेडरर को एक और झटका14 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया खिलाड़ियों का गढ़ रहा है चंडीगढ़15 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया 'एक कहावत बन गए अभिनव बिंद्रा'14 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया क्वार्टर फ़ाइनल में हार गईं साइना13 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया अभिनव का ज़बरदस्त स्वागत13 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||