|
सुपरस्टार तैराक को छठा स्वर्ण | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तैराकी के सुपरस्टार अमरीका के माइकल फेलप्स ने बीजिंग ओलंपिक में एक और स्वर्ण पदक जीता है. इसके साथ ही इस ओलंपिक में उन्होंने छह स्वर्ण पदक जीत लिए हैं. और महत्वपूर्ण बात ये है कि उन्होंने विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए सभी स्वर्ण पदक जीते हैं. 200 मीटर मेडले में उन्होंने ना सिर्फ़ जीत हासिल की बल्कि सिर्फ़ एक मिनट 54.23 सेकेंड का समय लेते हुए विश्व रिकॉर्ड भी बना डाला. हंगरी के लासज़्लो सेह ने रजत और अमरीका के रयान लोकटे ने कांस्य पदक पर क़ब्ज़ा किया. बीजिंग ओलंपिक में आठ स्वर्ण पदक जीतने की इच्छा से आए फेलप्स ने अभी तक छह स्वर्ण जीत लिया है. इस तरह ओलंपिक खेलों में उनके खाते में 12 स्वर्ण पदक आ चुके हैं. जीत बीजिंग ओलंपिक में फेलप्स अभी तक 400 मीटर मेडले, 200 मीटर फ़्री स्टाइल, 200 मीटर बटरफ़्लाई, 4x100 मीटर फ़्री रिले, 4x200 मीटर फ़्री रिले और अब 200 मीटर मेडले में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं. अब वे मार्क स्पिट्ज़ के एक ही ओलंपिक खेल में सात स्वर्ण पदक जीतने के रिकॉर्ड से सिर्फ़ एक पदक दूर है और अगर वे आठ स्वर्ण जीत लेते हैं तो वे स्पिट्ज़ का वर्ष 1972 में बना रिकॉर्ड तोड़ देंगे. शनिवार को फेलप्स 100 मीटर फ़्लाई में हिस्सा लेंगे जबकि रविवार को उन्हें 4x100 मीटर मेडले में हिस्सा लेना है. शनिवार को होने वाले मुक़ाबले में उन्हें सर्बिया के मिलोराद काविच और अमरीका के ही इवान क्रोकर से कड़ी टक्कर मिल सकती है. 100 मीटक फ़्लाई का विश्व रिकॉर्ड अभी क्रोकर के ही नाम है. | इससे जुड़ी ख़बरें एक नहीं दो-दो बीजिंग15 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया विलियम्स बहनें ओलंपिक से बाहर हुईं14 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया रोजर फ़ेडरर को एक और झटका14 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया खिलाड़ियों का गढ़ रहा है चंडीगढ़15 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया 'एक कहावत बन गए अभिनव बिंद्रा'14 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया अमरीकी तैराक फ़ेलप्स ने रचा इतिहास13 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया क्वार्टर फ़ाइनल में हार गईं साइना13 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया अभिनव का ज़बरदस्त स्वागत13 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||