|
अमरीकी तैराक फ़ेलप्स ने रचा इतिहास | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी तैराक माइकल फ़ेलप्स ने बुधवार को अपने ओलंपिक करियर का दसवाँ और ग्यारहवाँ स्वर्ण पदक जीतकर ओलंपिक इतिहास रचा है. बीजिंग ओलंपिक में 23 वर्षीय फ़ेलप्स ने तैराकी की 200 मीटर बटरफ़्लाई मुकाबले को जीतकर चौथा स्वर्ण हासिल किया और ये उनके करियर का 10वाँ ओलंपिक स्वर्ण था. इस तरह फ़ेलप्स ने पावो नुर्मी, कार्ल लुइस, मार्क स्पिट्ज़ और लारिसा लेट्यनीना के नौ स्वर्ण पदकों के रिकार्ड को पीछे छोड़ते हुए इतिहास बनाया. अब उनका लक्ष्य स्पिट्ज़ के एक ही ओलंपिक खेल में अर्जित सात स्वर्ण पदकों के रिकॉर्ड को पछाड़ना है. फ़ेल्पस उनसे तीन स्वर्ण पदक पीछे हैं. चूक जाने वाले थे अमरीकी स्टार अभी अमरीकी तैराक को व्यक्तिगत मेडले, 100 मीटर बटरफ़्लाई और 4x100 मीटर मेडले रीले में भाग लेना है. फ़ेलप्स ने बुधवार को हंग्री के लेस्लो सेह और जापान के ताकेशी मत्सूदा को 200 मीटर बटरफ़्लाई मुकाबले में रिकॉर्ड समय में हराया. वे अपनी जीत के बाद कुछ हिले हुए दिखे और उन्होंने जीत के बाद बताया कि उनकी गौगल्स में पानी भर रहा था और वे इतिहास रचने का मौक़ा लगभग गँवा ही बैठे थे. उन्होंने इस मुकाबले में अपना ही 200 मीटर बटरफ़्लाई का विश्व रिकॉर्ड बेहतर किया. उनका कहना था, "तैराकी के मुकाबले के दौरान मेरे गौगल्स में बार बार पानी भरता जा रहा था. लेकिन मुझे विश्व रिकॉर्ड बनाना था और इन परिस्थितियों में मुझे लगता है कि मैनें अच्छा प्रदर्शन ही किया." | इससे जुड़ी ख़बरें बीजिंग ओलंपिक की ताज़ा पदक तालिका11 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया अभिनव ने ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता11 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया टायसन ने 100 मीटर की दौड़ जीती26 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया रोते हुए मैच से हटीं सानिया11 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया विकलांग एथलीट पिस्टोरियस का जलवा25 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया क्वार्टर फ़ाइनल में हार गईं साइना13 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया ओलंपिक स्टेडियम में दर्शकों का टोटा12 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया भारतीय मुक्केबाज़ों का शानदार प्रदर्शन12 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||