|
टायसन ने 100 मीटर की दौड़ जीती | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जापान में चल रही विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अमरीका के टायसन गे ने 100 मीटर की दौड़ जीत ली है. जबकि असाफ़ा पॉवेल तीसरे नंबर पर रहे. 100 मीटर की दौड़ में विश्व रिकॉर्ड जमैका के असाफ़ा पॉवेल के ही नाम है. टायसन ने 9.85 सैकेंड में ये दौड़ जीती जबकि डेरिक एटकिन्स दूसरे स्थान पर आए. पॉवेल ने दौड़ में 9.96 सैकेंड का समय लिया. दौड़ में पॉवेल ने शुरुआती बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन करीब 50 मीटर के बाद टायसन पॉवेल से आगे निकल गए और फिर अंत तक उन्होंने इस बढ़त को बरकरार रखा. दौड़ के बाद टायसन ने कहा, पॉवेल ने शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन बाद में मैं उनसे आगे निकल गया. मैं इंतज़ार कर रहा हूँ कि मैं फिर से उनके ख़िलाफ़ स्पर्धा में हिस्सा लूँ. भविष्य में अच्छी प्रतिद्वंद्धिता होगी. विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप जापान के ओसाका शहर में हो रही है. टायसन गे और पॉवेल दोनों ने ही विश्व चैंपियनशिप में इससे पहले ख़िताब नहीं जीता है. वर्ष 2005 में जमैका के असाफ़ा पॉवेल ने 100 मीटर की दौड़ में विश्व रिकॉर्ड बनाया था. एथेंस के ओलंपिक स्टेडियम में पॉवेल ने 100 मीटर की दौड़ सिर्फ़ 9.77 सेकेंड में पूरी की थी. | इससे जुड़ी ख़बरें विश्व एथलेटिक्स में अंजू को मिला रजत10 सितंबर, 2005 | खेल की दुनिया गैट्लिन के हिस्से में एक और ख़िताब 08 अगस्त, 2005 | खेल की दुनिया प्रतिबंध नहीं पर पदक ख़तरे में 03 सितंबर, 2003 | खेल की दुनिया ग़रीब ने रिकॉर्ड बनाया30 अगस्त, 2003 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||