|
गैट्लिन के हिस्से में एक और ख़िताब | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी एथलीट जस्टिन गैट्लिन ने एक विश्व ख़िताब अपने नाम कर लिया है. उन्होंने 100 मीटर की दौड़ जीत ली है. उन्होंने ये दूरी 9.88 सेकेंड में पूरी की. 23 वर्षीय एथलीट ने हेलसिंकी में अपने प्रतिद्वंद्वियों से बहुत बेहतर प्रदर्शन करते हुए इस सीज़न का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया. शुरूआत में थोड़ा से पिछड़ने के बाद गैट्लिन ने जमैका के माइकल फ्रेटर और पिछले वर्ष के चैंपियन किम कॉलिंस को पीछे छोड़ दिया. रेस जीतने के बाद बीबीसी बातचीत करते हुए गैट्लिन ने कहा, "मुझे लगता है कि मैं इससे भी बेहतर कर सकता था, मेरे अंदर अभी बहुत ऊर्जा है." गैट्लिन ने कहा कि वे सिर्फ़ 100 मीटर नहीं बल्कि 200 मीटर और रिले रेस में बेहतरीन प्रदर्शन करके हेलसिंकी में चल रही एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप में दो और स्वर्ण पदक जीतना चाहते हैं. पिछले वर्ष एथेंस ओलंपिक में गैट्लिन ने 100 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया था लेकिन माना जा रहा था हेलसिंकी में ठंडे मौसम में शायद उनका प्रदर्शन उतना अच्छा न हो. लेकिन इस दौड़ की एक अहम बात ये थी कि वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले असफ़ा पॉवेल घायल होने की वजह से रेस से बाहर थे, जमैका के एथलीट पॉवेल ने रेस ख़त्म होने के बाद कहा, "वे एक ज़ोरदार एथलीट हैं, मैं उनका बहुत सम्मान करता हूँ." इस सीज़न में पॉवेल ही अकेले खिलाड़ी हैं जो अब तक गैट्लिन से तेज़ दौड़ पाए हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||