BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 14 अगस्त, 2008 को 03:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'एक कहावत बन गए अभिनव बिंद्रा'

अभिनव बिंद्रा
अभिनव बिंद्रा भारतीय अखबारों के साथ-साथ चीनी अख़बारों में भी छाए
बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले अभिनव बिंद्रा न सिर्फ़ भारत के अख़बारों की सुर्खियाँ बने बल्कि पदक जीतने के बाद चीन के स्थानीय अख़बारों में छाए रहे.

अंग्रेजी दैनिक 'चाइना डेली' ने सोमवार को हेडलाइन दी - 'एक अरब 10 लाख लोगों के एक देश में एक दिन'.

अख़बार ने लिखा कि एक अरब 10 लाख लोगों के देश में अभिनव पहले ऐसे भारतीय हैं जिन्हें व्यक्तिगत प्रदर्शन के कारण ओलंपिक में स्वर्ण पदक मिला है.

उन्होंने एथेंस ओलंपिक में विजयी रहे चीन के जू क़िनान को शिकस्त देकर यह सफलता पाई. जू को इस बार रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा.

अपने पहले पन्ने पर अख़बार ने लिखा, "बिंद्रा की जीत इसलिए भी और महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि इस बार पहली बार आठ स्वर्ण पदक जीत चुकी भारतीय हॉकी टीम को क्वॉलिफ़ाइंग दौर से ही बाहर होना पड़ा. वर्ष 1928 से 1956 तक भारतीय हॉकी टीम ने लगातार छह स्वर्ण पदक जीते थे."

 इतिहास बनाने की बिंद्रा में अदभुत क्षमता है. 28 वर्ष के बाद पहला स्वर्ण पदक दिला कर बिंद्रा ने देश के खेल के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है

इतिहास बनाया

चीनी भाषा में ओलंपिक खेल दैनिक ने अंदर के पन्ने पर इस शीर्षक से साथ एक लंबा लेख लिखा - 'भारत के लिए स्वर्ण जीतने वाला पहला भारतीय.' अख़बार ने लिखा, "बिंद्रा ने 10 मीटर एयर रायफ़ल में स्वर्ण पदक जीतकर न सिर्फ़ इतिहास रचा है बल्कि फ़ाइनल में भी बेहतरीन स्कोर किया. उन्होंने फ़ाइनल में 10 से ऊपर स्कोर किए और जू को रुला दिया."

कहावत बन गए

हांगकांग से प्रकाशित होने वाले अंग्रेजी दैनिक 'चाइना मार्निंग पोस्ट' ने बिंद्रा के फ़ोटो के साथ हेडलाइन दी है, 'कहावत बन गए बिंद्रा'.

अख़बार ने लिखा है, "25 वर्षीय चंडीगढ़ के रहने वाले बिंद्रा ने भारतीय खेल के इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया है. उन्होंने व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण जीत कर देश की 108 वर्ष पुरानी हसरत को पूरा कर दिया."

सौम्य खिलाड़ी

 बिंद्रा की जीत इसलिए भी और महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि इस बार पहली बार आठ स्वर्ण पदक जीत चुकी भारतीय हॉकी टीम को क्वॉलिफ़ाइंग दौर से ही बाहर होना पड़ा. वर्ष 1928 से 1956 तक भारतीय हॉकी टीम ने लगातार छह स्वर्ण पदक जीते थे
चाइना डेली

बीजिंग ओलंपिक खेलों के लिए चीनी भाषा में प्रकाशित होने वाले सरकारी अख़बार ने हेडलाइन दी - "बिंद्रा एक सौम्य विजेता हैं." अख़बार ने लिखा, "इतिहास बनाने की बिंद्रा में अदभुत क्षमता है. 28 वर्ष के बाद पहला स्वर्ण पदक दिला कर बिंद्रा ने देश के खेल के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है."

अभिनव बिंद्रा की व्यक्तिगत ज़िदगी के ब्यौरों के साथ अख़बार ने उनके समृद्ध परिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में भी लिखा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
अभिनव ने ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता
11 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया
अभिनव के स्वर्ण पर सौगातों की बरसात
11 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया
अभिनव: छोटी उम्र से ही बड़ी सफलताएँ
11 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया
सोना लाया भारत का खेल रत्न
11 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया
बीजिंग ओलंपिक की ताज़ा पदक तालिका
11 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>