BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 11 अगस्त, 2008 को 13:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अभिनव के स्वर्ण पर सौगातों की बरसात
अभिनव बिंद्रा
अभिनव बिंद्रा व्यक्तिगत स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतनेवाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं

बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रचने वाले अभिनव बिंद्रा पर सौगातों की बरसात हो रही है. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने उन्हें बधाई दी है.

अभिनव ने दस मीटर एयर राइफ़ल स्पर्धा में अचूक निशाना साध कर स्वर्ण पदक हासिल किया.

यह करिश्मा कर ओलंपिक के 112 वर्षों के इतिहास में भारत की ओर से किसी व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले वे पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इसे 'स्वर्णिम प्रदर्शन' बताते हुए कहा है कि अभिनव ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है.

उनकी इस सफलता के बाद कई राज्यों और खेल संगठनों ने मानो अपने पिटारे खोल दिए.

सबसे पहली घोषणा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलास राव देशमुख ने की और अभिनव को दस लाख रुपए का ईनाम देने की घोषणा की.

उसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने भी बिंद्रा की जीत पर उन्हें 25 लाख रुपये देने की घोषणा कर दी. पंजाब सरकार ने कहा है कि उनकी ओर से बिंद्रा को एक करोड़ रुपए मिलेंगे.

क्रिकेटरों की बधाई

इसी तरह हरियाणा, बिहार और छत्तीसगढ़ सरकार ने भी उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

रेल मंत्री लालू यादव ने उन्हें रेल का आजीवन गोल्ड पास देने की घोषणा की है.

 ये बहुत बड़ा दिन है और देश के लिए बहुत गर्व की बात है. अभिनव बिंद्रा युवाओं के लिए एक मिसाल बन गए हैं और इससे भारतीय युवाओं को बहुत बढ़ावा मिलेगा
सुरेश कलमाडी, भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष

भारतीय वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि अभिनव ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय खेलों के लिए यह बेहतरीन सौगात है.

वनडे टीम के उपकप्तान युवराज सिंह ने कहा कि अभिनव ने इस मुकाम तक पहुँचने के लिए काफी मेहनत की और उनकी सफलता पर हमें फ़ख्र हैं.

भारत ने 1980 के बाद पहला स्वर्ण पदक जीता है. इसके पहले भारत हॉकी में स्वर्ण पदक जीता था.

खेल रत्न से सम्मानित बिंद्रा क्वॉलिफाइंग राउंड में चौथे स्थान पर रहे थे. उन्होंने 596 के स्कोर के साथ फ़ाइनल के लिए क्वॉलिफ़ाई किया था. लेकिन अंतिम मुक़ाबले में उन्होंने सबको पीछे छोड़ दिया.

भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ये बहुत बड़ा दिन है और देश के लिए बहुत गर्व की बात है.

अभिनव बिंद्रायह सपना तो नहीं!
लगा कि कुछ असंभव सी लगने वाली ऐतिहासिक घटना घट चुकी है.
अभिनव'एक महान क्षण'
अभिनव का कहना है कि उनकी जीत भारत के लिए महान क्षण हैं.
अभिनव बिंद्राभारत का खेल रत्न...
अभिनव बिंद्रा का ओलंपिक में स्वर्ण जीतना प्रतिभा की अदभुत मिसाल है.
अभिनव बिंद्राअभिनव का सफ़रनामा
अभिनव बिंद्रा ने 12 साल की उम्र से ही कुछ कर गुज़रने की ठान ली थी.
इससे जुड़ी ख़बरें
ओलंपिक इतिहास: भारत का फीका सफ़र
10 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया
'मेडल जीतना ही मेरा लक्ष्य है'
09 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया
मैं निर्दोष हूँ: मोनिका देवी
06 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया
देश का नाम रोशन करूँगा: राज्यवर्धन
04 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>