|
अभिनव के स्वर्ण पर सौगातों की बरसात | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रचने वाले अभिनव बिंद्रा पर सौगातों की बरसात हो रही है. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने उन्हें बधाई दी है. अभिनव ने दस मीटर एयर राइफ़ल स्पर्धा में अचूक निशाना साध कर स्वर्ण पदक हासिल किया. यह करिश्मा कर ओलंपिक के 112 वर्षों के इतिहास में भारत की ओर से किसी व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले वे पहले खिलाड़ी बन गए हैं. राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इसे 'स्वर्णिम प्रदर्शन' बताते हुए कहा है कि अभिनव ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है. उनकी इस सफलता के बाद कई राज्यों और खेल संगठनों ने मानो अपने पिटारे खोल दिए. सबसे पहली घोषणा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलास राव देशमुख ने की और अभिनव को दस लाख रुपए का ईनाम देने की घोषणा की. उसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने भी बिंद्रा की जीत पर उन्हें 25 लाख रुपये देने की घोषणा कर दी. पंजाब सरकार ने कहा है कि उनकी ओर से बिंद्रा को एक करोड़ रुपए मिलेंगे. क्रिकेटरों की बधाई इसी तरह हरियाणा, बिहार और छत्तीसगढ़ सरकार ने भी उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की है. रेल मंत्री लालू यादव ने उन्हें रेल का आजीवन गोल्ड पास देने की घोषणा की है. भारतीय वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि अभिनव ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय खेलों के लिए यह बेहतरीन सौगात है. वनडे टीम के उपकप्तान युवराज सिंह ने कहा कि अभिनव ने इस मुकाम तक पहुँचने के लिए काफी मेहनत की और उनकी सफलता पर हमें फ़ख्र हैं. भारत ने 1980 के बाद पहला स्वर्ण पदक जीता है. इसके पहले भारत हॉकी में स्वर्ण पदक जीता था. खेल रत्न से सम्मानित बिंद्रा क्वॉलिफाइंग राउंड में चौथे स्थान पर रहे थे. उन्होंने 596 के स्कोर के साथ फ़ाइनल के लिए क्वॉलिफ़ाई किया था. लेकिन अंतिम मुक़ाबले में उन्होंने सबको पीछे छोड़ दिया. भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ये बहुत बड़ा दिन है और देश के लिए बहुत गर्व की बात है. |
इससे जुड़ी ख़बरें साइना प्रीक्वॉर्टर फ़ाइनल में पहुँचीं10 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया ओलंपिक इतिहास: भारत का फीका सफ़र10 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया भारत को बीजिंग ओलंपिक से बहुत सीखना है! 10 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया 'मेडल जीतना ही मेरा लक्ष्य है'09 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया मैं निर्दोष हूँ: मोनिका देवी06 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया देश का नाम रोशन करूँगा: राज्यवर्धन04 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||