|
जोकोविच ने जीता शंघाई मास्टर्स कप | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया के नंबर तीन खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने शंघाई मास्टर्स कप टेनिस का ख़िताब अपने नाम कर लिया है. सर्बिया के जोकोविच ने फ़ाइनल में निकोलाय डेविडेन्को को सीधे सेटों में 6-1, 7-5 से मात दी. पहली बार जोकोविच ने मास्टर्स कप का ख़िताब जीता है. उतार-चढ़ाव से भरी इस प्रतियोगिता के फ़ाइनल में जोकोविच शानदार फ़ॉर्म में नज़र आए और बेहतरीन जीत दर्ज की. सेमी फ़ाइनल में ब्रिटेन के एंडी मरे को मात देने वाले डेविडेन्को के पास जोकोविच के फ़ोरहैंड का कोई जवाब नहीं था. इस साल के शुरू में ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतने वाले जोकोविच ने साल के आख़िर में अपना पहला मास्टर्स कप जीतने में सफलता पाई. जीत के बाद जोकोविच ने कहा, "मैं काफ़ी ख़ुश हूँ. मेरे लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. दुनिया के आठ सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे थे. इसी से इस प्रतियोगिता की महत्ता का अंदाज़ा होता है." कमाल पहले सेट से ही जोकोविच ने अपने फ़ोरहैंड का कमाल दिखाना शुरू कर दिया था. इन्हीं फ़ोरहैंड्स की मदद से जोकोविच ने अपना पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीता था.
दूसरी ओर डेविडेन्को बेस लाइन पर संघर्ष करते नज़र आ रहे थे. उनके पास जोकोविच के शॉट्स का कोई जवाब नहीं था. एक समय पहले सेट में जोकोविच 5-0 से आगे थे. पहला सेट 6-1 से जीतने के बाद सबको यही लग रहा था कि जोकोविच दूसरा सेट भी आसानी से जीत जाएँगे. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. डेविडेन्को ने ऐसे समय वापसी की, जब लग रहा था जोकोविच का जीतना सिर्फ़ औपचारिकता है. जोकोविच 5-3 से आगे चल रहे थे. साथ ही डेविडेन्को की सर्विस पर उन्हें मैच प्वाइंट हासिल करने का भी मौक़ा मिला लेकिन डेविडेन्को ने शानदार वापसी की और अपनी सर्विस तो बचाई ही, अगले गेम में जोकोविच की सर्विस तोड़ भी दी. लेकिन जोकोविच ये सुनहरा मौक़ा गँवाना नहीं चाहते थे. एक बार फिर उन्होंने अपना दम दिखाया और 7-5 से सेट जीतकर ख़िताब पर क़ब्ज़ा कर लिया. |
इससे जुड़ी ख़बरें एंडी मरे के हाथों फ़ेडरर परास्त18 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया ख़िताब जीतने से चूक गए पेस-ड्लोही05 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया पेस ने चालीसवाँ युगल ख़िताब जीता29 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया फ़ेडरर ने पाँचवीं बार यूएस ओपन जीता09 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया सरीना विलियम्स ने यूएस ओपन जीता08 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया पुरुष डबल्स में नहीं चला पेस का जलवा05 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया किंग फ़ेडरर या फिर प्रिंस नडाल?26 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया भूपति-पेस की ओलंपिक रेस ख़त्म15 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||