|
नडाल और ऐलिना ने जीते ओलंपिक स्वर्ण | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ज़बरदस्त फ़ॉर्म में चल रहे स्पेन के रफ़ाएल नडाल ने ओलंपिक में पुरुष वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है. उन्होंने चीली के फ़र्नांडो गोंज़ालिज़ को 6-3, 7-6 (2), 6-3 से हराया. ओलंपिक के इतिहास में टेनिस में ये स्पेन का पहला स्वर्ण पदक है. ओलंपिक में पुरुष टेनिस वर्ग में हमेशा ही बड़े उल्टफेर होते रहे हैं और ये पहली बार है कि कोई टॉप-5 खिलाड़ी स्वर्ण पदक विजेता बना है. पहले फ़्रेंच ओपन, विंबलडन और अब ओलंपिक स्वर्ण नडाल का रिकॉर्ड इस साल शानदार रहा है. सोमवार को जब नई विश्व रैंकिंग जारी की जाएगी तो नडाल विश्व के नए नंबर वन खिलाड़ी बन जाएँगे. रॉजर फ़ेडरर पिछले चाढ़े चार वर्षों से नंबर वन थे. इस साल नडाल ने अपने 39 में से 38 मैच जीते हैं. रूस का दबदबा
उधर महिला टेनिस वर्ग के एकल मुकाबलों में रूस का वर्चस्व रहा. स्वर्ण, रजत और कांस्य तीनों पदक रूसी खिलाड़ियों ने जीते. रूस की ऐलिना देमेन्तियेवा ने अपने ही देश की दिनारा सफ़ीना को फ़ाइनल में 3-6, 7-5, 6-3 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. जैसे ही ऐलिना ने विजयी शॉट लगाया वो घुटनों के बल गिर गईं और फिर दिनारा सफ़ीना को गले लगा लिया. ऐलिना ने वर्ष 2000 में सिडनी ओलंपिक में रजत पदक जीता था. जीत के बाद ऐलिना ने कहा," मैने उम्मीद नहीं की थी कि मुझे कोई पदक मिलेगा चाहे वो स्वर्ण हो, रजत या कांस्य. ये मेरे करियर का सबसे बेहतरीन पल है. इसे कभी नहीं भूलूँगी. " महिलाओं में कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में रूस की वेरा ज़वोनारेवा ने चीन की ना ली को 6-0, 7-5 से हराया. 1928 से लेकर 1988 तक टेनिस ओलंपिक में शामिल नहीं था. वहीं महिलाओं के डबल्स मुकाबलों में विलियम्स बहनों ने फिर अपना परचम फहराया. सरीना-विनस ने स्वर्ण पदक जीता. सिडनी ओलंपिक में दोनों ने स्वर्ण पदक जीता था पर एथेंस में सरीना चोटिल हो गई थी इसलिए दोनों बहनों ने हिस्सा नहीं लिया था. वीनस ने कहा, "मेरे लिए ये बहुत मायने रखता है कि मैं सरीना के साथ ये पदक जीतूँ, अपनी बहन के साथ ये पल बाटूँ." | इससे जुड़ी ख़बरें आठवाँ स्वर्ण जीत फ़ेलप्स ने रिकॉर्ड रचा17 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया मुक्केबाज़ी में भारतीय उम्मीदें पुख़्ता हुईं16 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया बोल्ट बने दुनिया के सबसे तेज़ धावक16 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया भूपति-पेस की ओलंपिक रेस ख़त्म15 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया रोते हुए मैच से हटीं सानिया11 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||