BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 16 अगस्त, 2008 को 17:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुक्केबाज़ी में भारतीय उम्मीदें पुख़्ता हुईं
विजेंदर (फ़ाइल फ़ोटो)
विजेंदर ने अपने प्रतिद्वंद्वी को संभलने का मौका भी नहीं दिया
बीजिंग ओलंपिक में भारत के तीन मुक्केबाज़ पदक पाने की दहलीज़ पर पहुँच गए हैं. अखिल के बाद शनिवार को जीतेंदर और विजेंदर ने जीत दर्ज की.

अखिल कुमार शुक्रवार को क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँचे थे तो उनसे प्रेरणा लेते हुए शनिवार को जीतेंदर कुमार और विजेंदर कुमार ने घूँसों की बरसात करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वियों के छक्के छुड़ा दिए.

ये तीनों ही क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँचे हैं और अगला मुक़ाबला जीतने की स्थिति में ये सेमीफ़ाइनल में पहुँच जाएंगे. सेमीफ़ाइनल में पहुँचने पर कम से काँस्य पदक तो पक्का हो जाएगा.

जीतेंदर ने 51 किलोग्राम वर्ग में उजबेकिस्तान के तुलाषबोय दोनियोरोव की बुरी तरह धुलाई करते हुए 13-6 से जीत हासिल की, वहीं विजेंदर ने 75 किलोग्राम वर्ग वर्ग में थाइलैंड के अंगखान चोंम्फूफुआंग को 13-3 से पस्त कर दिया.

विजेंदर ने थाई मुक्केबाज़ की इस क़दर धुनाई की कि वह मुक़ाबले में पानी भरता नज़र आया. विजेंदर ने पूरी तरह एकतरफ़ा अंदाज़ में जीत हासिल की.

शानदार प्रदर्शन

विजेंदर ने पहला राउंड 2-0, दूसरा राउंड 4-1, तीसरा राउंड 4-0 और चौथा राउंड 3-2 से जीता. इस तरह विजेंदर ने 13-3 से शानदार जीत हासिल की.

जीतेंदर से भारतीय उम्मीदें बढ़ गई हैं

चौथा राउंड जैसे ही ख़त्म हुआ भारतीय कोच जीएस संधू ने अपने इस जांबाज मुक्केबाज़ को गले लगा लिया और विजेंदर ने जीत की खुशी में अपने पंच हवा में लहरा दिए.

जीतेंदर भी शुरु से अपने उज़्बेक प्रतिद्वंद्वी पर हावी रहे. पहले राउंड में उन्होंने 4-1 की बढ़त बनाने के बाद दूसरे राउंड में मुक़ाबला अंक बचाने का रहा. हालाँकि जीतेंदर एक अंक और जोड़ने में कामयाब रहे.

तीसरे राउंड में जीतेंदर अचानक आक्रामक हो गए और स्कोर 11-4 से उनके पक्ष में हो गया. चौथे और निर्णायक दौर में उज़्बेक खिलाड़ी के पास कोई मौक नहीं बचा था और जीतेंदर ने मुक़ाबला 13-6 से जीत लिया.

अखिल कुमारअखिल क्वार्टरफ़ाइनल में
भारतीय मुक्केबाज़ अखिल कुमार ने ओलंपिक में विश्व चैम्पियन को चित किया.
घमंडी नहीं हैं अभिनव
स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा की चुप्पी का ग़लत अर्थ लगाया जा रहा है.
चीनी बाज़ारदो बीजिंग से परिचय
ओलंपिक खेलों के मेज़बान बीजिंग शहर से अलग भी एक बीजिंग है.
इससे जुड़ी ख़बरें
फ़ेलप्स ने सातवाँ स्वर्ण पदक जीता
16 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया
भूपति-पेस की ओलंपिक रेस ख़त्म
15 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया
अमरीकी तैराक फ़ेलप्स ने रचा इतिहास
13 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>