|
अखिल के मुक्के से विश्व चैम्पियन चित | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बीजिंग ओलंपिक में भारत के मुक्केबाज़ अखिल कुमार ने एक बड़ा उलटफेर किया है. उन्होंने विश्व चैम्पियन रूस के सर्गेई वोदोप्यानोफ़ को हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाई. 54 किलोग्राम बैंटमवेट वर्ग में उन्होंने विश्व चैम्पियन को हराकर सबको चकित कर दिया. हालाँकि मुक़ाबला ज़बरदस्त रहा. सर्गेई वोदोप्यानोफ़ ने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. लेकिन सबको अपने प्रदर्शन से चौंकाया अखिल कुमार ने. चार राउंड के बाद अंकों के आधार पर दोनों खिलाड़ी बराबर थे. दोनों को 9-9 अंक मिले. लेकिन जजों ने अखिल कुमार को विजेता घोषित किया. हरियाणा के 27 वर्षीय अखिल कुमार शुरू में काफ़ी पिछड़ गए थे लेकिन आख़िर में उन्होंने अच्छे तेवर दिखाए. आक्रमण आख़िरी राउंड में उन्होंने काफ़ी तेज़ी दिखाई और वोदोप्यानोफ़ पर कई आक्रमण किए. अखिल कुमार की तकनीक भी काफ़ी अच्छी थी. पहले दौर में वे 1-2 से पीछे थे, तो दूसरे दौर में 3-4 से. तीसरे दौर में भी वे 7-8 से पीछे थे. लेकिन अखिल कुमार ने संयम नहीं खोया. आख़िरी दौर में उन्होंने वोदोप्यानोफ़ पर कई मुक्के जड़े जिनमें से दो निशाने पर लगे. चार राउंड के बाद दोनों का स्कोर 9-9 से बराबर थे. लेकिन पाँच जजों ने अखिल कुमार के पक्ष में फ़ैसला दिया. विश्व चैम्पियन वोदोप्यानोफ़ की आँखों में आँसू आ गए तो दूसरी ओर अखिल कुमार की ख़ुशी का ठिकाना नहीं था. अखिल कुमार अब सोमवार को क्वार्टर फ़ाइनल मैच खेलेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें एक नहीं दो-दो बीजिंग15 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया सुपरस्टार तैराक को छठा स्वर्ण15 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया भूपति-पेस की ओलंपिक रेस ख़त्म15 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया विलियम्स बहनें ओलंपिक से बाहर हुईं14 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया रोजर फ़ेडरर को एक और झटका14 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया खिलाड़ियों का गढ़ रहा है चंडीगढ़15 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया अमरीकी तैराक फ़ेलप्स ने रचा इतिहास13 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया क्वार्टर फ़ाइनल में हार गईं साइना13 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||