|
फ़ेलप्स ने सातवाँ स्वर्ण पदक जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के सुपरस्टार तैराक माइकल फ़ेलप्स ने बीजिंग ओलंपिक में अपने शानदार प्रदर्शन का क्रम जारी रखते हुए सातवाँ स्वर्ण पदक जीत लिया है. माइकल फ़ेलप्स ने यह पदक जीतकर एक ही ओलंपिक में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इससे पहले अमरीका के ही मार्क स्पिट्ज़ 1972 में यह रिकॉर्ड बना चुके हैं. मार्क से पहले या उनके बाद किसी को भी एक ही ओलंपिक में सात स्वर्ण पदक हासिल नहीं हुए थे. पर अब अमरीका के ही सुपरस्टार तैराक फ़ेलप्स ने इस रिकॉर्ड की बराबरी करके एक एतिहासिक मुकाम हासिल कर लिया है. फ़ेलप्स को सातवाँ स्वर्ण पदक तैराकी में पुरुष वर्ग की 100 मीटर बटरफ़्लाई फ़ाइनल के लिए मिला है. रिकॉर्ड जीत महत्वपूर्ण बात ये है कि उन्होंने विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए सभी स्वर्ण पदक जीते हैं. बीजिंग ओलंपिक में आठ स्वर्ण पदक जीतने की इच्छा से आए फेलप्स ने अभी तक ओलंपिक खेलों में 13 स्वर्ण पदक जीत लिए हैं. बीजिंग ओलंपिक में फेलप्स अभी तक 400 मीटर मेडले, 200 मीटर फ़्री स्टाइल, 200 मीटर बटरफ़्लाई, 4x100 मीटर फ़्री रिले, 4x200 मीटर फ़्री रिले, 200 मीटर मेडले और 100 मीटर फ़्लाई में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं. अब रविवार को उन्हें 4x100 मीटर मेडले में हिस्सा लेना है. दिलचस्प है कि अगर वो इसमें भी बाज़ी मार ले जाते हैं तो वो एक नया विश्व रिकॉर्ड कायम कर देंगे. रिकॉर्ड एक ही ओलंपिक में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतने का. | इससे जुड़ी ख़बरें सुपरस्टार तैराक को छठा स्वर्ण15 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया एक नहीं दो-दो बीजिंग15 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया विलियम्स बहनें ओलंपिक से बाहर हुईं14 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया रोजर फ़ेडरर को एक और झटका14 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया खिलाड़ियों का गढ़ रहा है चंडीगढ़15 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया 'एक कहावत बन गए अभिनव बिंद्रा'14 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया अमरीकी तैराक फ़ेलप्स ने रचा इतिहास13 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया अभिनव का ज़बरदस्त स्वागत13 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||