BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 16 अगस्त, 2008 को 17:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बोल्ट बने दुनिया के सबसे तेज़ धावक
बोल्ट
बोल्ट ने सबसे कम समय में लक्ष्य हासिल कर नया कीर्तिमान कायम किया
जमैका के उसैन बोल्ट ने विश्व रिकॉर्ड कायम करते हुए बीजिंग ओलंपिक में सौ मीटर फ़र्राटा दौड़ का स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया.

बोल्ट महज 9.69 सेकेंड में फिनिश लाइन पार कर गए और 9.72 सेकेंड के अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

पूरी दौड़ में उनकी बादशाहत इस क़दर रही कि रजत पदक जीतने वाले त्रिनिदाद और टोबैगो के रिचर्ड थॉम्पसन उनसे 0.20 सेकेंड पीछे रहे.

अमरीका के वाल्टर डिक्स ने 9.91 सेकेंड का समय लेते हुए कांस्य पदक लिया लेकिन बोल्ट के हमवतन और पूर्व विश्व रिकॉर्डधारी असाफ़ा पावेल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा.

उन्होंने यह दूरी 9.95 सेकंड में तय की और पांचवें स्थान पर रहे. उनसे भी अधिक निराशाजनक प्रदर्शन तो विश्व चैंपियन टायसन गे का रहा जो 100 मीटर के फ़ाइनल के लिए ही क्वालिफाई नहीं कर पाए.

क्रिकेटर बनते-बनते फर्राटा धावक बन गए बोल्ट ने दमखम और पावर का बेमिसाल प्रदर्शन करते हुए जमैका को एथलेटिक्स की इस सबसे ख़ास स्पर्धा का पहला ओलंपिक ख़िताब दिला दिया.

उनकी कामयाबी यह देखते हुए आश्यर्चजनक लगती है कि उन्होंने पिछले साल तक 100 मीटर की केवल एक पेशेवर रेस में हिस्सा लिया था.

आम तौर पर 200 मीटर दौड़ में हिस्सा लेने वाले 21 वर्षीय बोल्ट ने इस बार 100 मीटर दौड़ की अनुमति हासिल की थी.

बोल्ट ने कहा था कि अगर वह 200 मीटर दौड़ में अपने देश का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहे तो उन्हें 100 मीटर की रेस में भी हिस्सा लेने दिया जाए.

बोल्ट अपने वादे को पूरा करने में सफल रहे और देखते ही देखते एथलेटिक्स जगत पर धूमकेतु की तरह छा गए.

माइकल फेलप्सफ़ेलप्स को सातवाँ स्वर्ण
सुपरस्टार तैराक माइकल फ़ेलप्स बीजिंग में सात स्वर्ण पदक जीत चुके हैं.
माइकल फेलप्ससुपरस्टार को स्वर्ण
सुपरस्टार तैराक माइकल फेलप्स के खाते में छठा स्वर्ण पदक जीता.
सरीना विलियम्सविलियम्स बहनें हारीं
ओलंपिक के टेनिस मुक़ाबलों में सरीना और वीनस विलियम्स हार गईं हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुपरस्टार तैराक को छठा स्वर्ण
15 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया
अमरीकी तैराक फ़ेलप्स ने रचा इतिहास
13 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>