|
आठवाँ स्वर्ण जीत फ़ेलप्स ने रिकॉर्ड रचा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के सुपरस्टार तैराक माइकल फ़ेलप्स ने बीजिंग ओलंपिक में रविवार को इस ओलंपिक का आठवाँ स्वर्ण पदक जीत लिया है. इसी के साथ फ़ेलप्स अभी तक के ओलंपिक रिकॉर्ड में एक ही ओलंपिक के दौरान सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी हो गए हैं. उन्होंने अमरीका के ही मार्क स्पिट्ज़ के सात स्वर्ण पदक के विश्व रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए आठ स्वर्ण पदकों का नया विश्व कीर्तिमान बना दिया है. शनिवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए फ़ेलप्स ने मार्क स्पिट्ज़ के 1972 में सात स्वर्ण पदक जीतने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी. तभी से पुरी दुनिया की नज़रें रविवार को होने वाली 4x100 मीटर मेडले पर टिकी हुई थी. और रविवार को सुबह जब फ़ेलप्स विश्वास के साथ तैराकी के लिए पूल के पास नज़र आए तो लोगों को लगा कि आज एक नया विश्व कीर्तिमान बनने वाला है. ऐसा कुछ ही देर में साबित भी हो गया और फ़ेलप्स ने सबको पीछे छोड़कर आठवाँ स्वर्ण पदक जीत लिया. रिकॉर्ड जीत
महत्वपूर्ण बात ये है कि उन्होंने अभी तक जीते आठ स्वर्ण पदकों में से सात विश्व रिकॉर्ड और एक ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया है. जब फ़ेलप्स बीजिंग ओलंपिक में तैराकी प्रतियोगिता के लिए पहुँचे थे तो उन्होंने आठ स्वर्ण पदक जीतने की इच्छा ज़ाहिर की थी. उस वक्त शायद लोगों को लगा हो कि कुछ स्वर्ण की बात तो ठीक है पर आठ पदक जीतने का दावा कुछ बड़ी बात जैसा है. पर फ़ेलप्स ने इस बड़ी बात को एक नए और बड़े विश्व रिकॉर्ड में बदलकर दिखा दिया. वैसे फेलप्स अपने अभी तक के ओलंपिक करियर में 14 स्वर्ण पदक जीत चुके हैं. बीजिंग ओलंपिक में फेलप्स अभी तक 400 मीटर मेडले, 200 मीटर फ़्री स्टाइल, 200 मीटर बटरफ़्लाई, 4x100 मीटर फ़्री रिले, 4x200 मीटर फ़्री रिले, 200 मीटर मेडले, 100 मीटर फ़्लाई और अब 4x100 मीटर मेडले में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें सुपरस्टार तैराक को छठा स्वर्ण15 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया एक नहीं दो-दो बीजिंग15 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया विलियम्स बहनें ओलंपिक से बाहर हुईं14 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया रोजर फ़ेडरर को एक और झटका14 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया खिलाड़ियों का गढ़ रहा है चंडीगढ़15 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया 'एक कहावत बन गए अभिनव बिंद्रा'14 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया अमरीकी तैराक फ़ेलप्स ने रचा इतिहास13 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया अभिनव का ज़बरदस्त स्वागत13 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||