BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 12 जनवरी, 2009 को 11:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सोमदेव की छलांग, विश्व रैंकिंग में 154 पर
सोमदेव
सोमदेव चेन्नई ओपन के फ़ाइनल में पहुँचे थे
चेन्नई ओपन टेनिस प्रतियोगिता के फ़ाइनल में पहुँचने वाले भारत के सोमदेव देववर्मन ने विश्व रैंकिंग में 48 अंकों की छलांग लगाई है.

एटीपी चार्ट के मुताबिक सोमदेव की रैंकिंग अब 154 हो गई है. चेन्नई ओपन के फ़ाइनल में पहुँचने वाले वे पहले भारतीय हैं.

इस ख़िताब के फ़ाइनल तक पहुंचने के सफ़र में सोमदेव ने पूर्व नंबर एक खिलाड़ी कार्लोस मोया और क्रोएशिया के इवो कार्लोविच को हराया.

फ़ाइनल में सोमदेव क्रोएशिया के मारीन चिलिच से सीधे सेटों में 6-4, 7-6 (7-3) से हार गए थे लेकिन फ़ाइनल में पहुँचने के लिए उन्हें 150 एटीपी अंक हासिल हुए.

जबकि चिलिच ख़िताब जीतने के बाद 20वें नंबर के खिलाड़ी बन गए हैं और उन्हें 250 एटीपी अंक मिले.

154वें नंबर पर पहुँचने के बाद अब सबकी उम्मीदें यही हैं कि सोमदेव टॉप-100 में जगह बनाएँ. अब तक सिर्फ़ तीन भारतीय- विजय अमृतराज, रमेश कृष्णन और लिएंडर पेस ही टॉप-100 तक पहुँचे हैं.

1998 में पेस की रैंकिंग 73 थी जबकि विजय अमृतराज एक समय विश्व के 16वें नंबर के खिलाड़ी थे. ताज़ा एटीपी रैकिंग में डबल्स में महेश भूपति छठे और लिएंडर पेस 10वें नंबर पर है.

वहीं सानिया मिर्ज़ा की रैंकिंग में और गिरावट आई है. घायल होने के कारण लंबे समय बाद वापसी करने वाली सानिया की रैंकिंग गिरकर 107 पर पहुँच गई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
हार गए सोमदेव, चिलिच चैम्पियन
11 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
सोमदेव ने किया एक और उलटफेर
09 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
भारत के सोमदेव ने मोया को हराया
08 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>