|
हार गए सोमदेव, चिलिच चैम्पियन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के सोमदेव देववर्मन चेन्नई ओपन टेनिस के फ़ाइनल में हार गए हैं. उन्हें क्रोएशिया के मारीन चिलिच ने सीधे सेटों में 6-4, 7-6 (7-3) से मात दी. इस तरह प्रतियोगिता में वाइल्ड कार्ड के ज़रिए प्रवेश पाने वाले सोमदेव का ख़िताब जीतने का सपना टूट गया. लेकिन फ़ाइनल में पहुँचने तक का उनका सफ़र शानदार रहा. फ़ाइनल में पहुँचने के क्रम में उन्होंने पूर्व नंबर वन कार्लोस मोया और प्रतियोगिता में चौथी वरीयता प्राप्त इवो कार्लोविच को मात दी. लेकिन फ़ाइनल में चिलिच ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. पहले सेट में सोमदेव ने संघर्ष तो किया लेकिन चिलिच के आगे उनकी कुछ चल नहीं रही थी. कमज़ोर खेल चिलिच ने पहला सेट 6-4 से जीता. लेकिन इसके बाद तो वे पूरे फ़ॉर्म में आ गए. उन्होंने धमाकेदार टेनिस का प्रदर्शन किया.
दूसरी ओर सोमदेव हताश और परेशान नज़र आएँ और चिलिच एक के बाद एक सर्विस ब्रेक करते रहे. दूसरे सेट में एक समय चिलिच 5-2 से आगे चल रहे थे. लेकिन सोमदेव ने चिलिच की सर्विस ब्रेक करके स्कोर को 5-5 और फिर 6-6 तक पहुँचाया. लेकिन टाई ब्रेकर में एक बार फिर चिलिच का अनुभव काम आया और उन्होंने जीत हासिल कर ली. इस तरह उन्होंने चेन्नई ओपन का ख़िताब अपने नाम किया जबकि सोमदेव को उप विजेता बन कर ही संतोष करना पड़ा. सेमी फ़ाइनल तक पहुँचने के क्रम में सोमदेव ने कार्लोस मोया और इवो कार्लोविच को मात दी थी. सेमी फ़ाइनल में उनका मुक़ाबला जर्मनी के रेनर श्यूटलर से था. लेकिन कलाई की चोट के कारण श्यूटलर मैच से हट गए और इस तरह सोमदेव को वॉक ओवर मिल गया. | इससे जुड़ी ख़बरें चेन्नई ओपन के फ़ाइनल में सोमदेव10 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया सोमदेव ने किया एक और उलटफेर09 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया भारत के सोमदेव ने मोया को हराया08 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया क्या है देश से खेलने की योग्यता?27 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया स्पेन ने डेविस कप फ़ाइनल जीता24 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया जोकोविच ने जीता शंघाई मास्टर्स कप16 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया एंडी मरे के हाथों फ़ेडरर परास्त18 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया ख़िताब जीतने से चूक गए पेस-ड्लोही05 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||