|
भूपति, पेस जीते और सानिया फिर हारीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के महेश भूपति और लिएंडर पेस को ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस में गुरुवार को जीत मिली, जबकि सानिया मिर्ज़ा को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा है. भारत के महेश भूपति और बहामास के मार्क नोल्स की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस के डबल्स में रूसी खिलाड़ी मिखाइल जूज़नी और जर्मनी के मिस्चा जवरेव की जोड़ी को पुरुषों के डबल्स के पहले राउंड में हरा दिया है. जूज़नी-जवरेव की जोड़ी ने पहले सेट में महेश भूपति- मार्क नोल्स की जोड़ी का मुक़ाबला किया लेकिन पहले सेट में पिछड़ने के बाद वो जोड़ी आगे के सेटों में नहीं टिक पाईं. भूपति-नोल्स की जोड़ी ने जूज़नी-जवरेव की जोड़ी को 6-3, 6-2 से हराया. पेस भी जाते लिएंडर पेस और चेक के लुकास डलोही की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस के डबल्स में स्विटज़रलैंड के येवेस अलेगरो और फ़्रांस के फ़्रैबिस संतारो की जोड़ी को 4-6, 6-1, 6-2 से हरा दिया. उधर ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला डब्लस में भारत को अच्छी ख़बर नहीं मिली. सानिया मिर्ज़ा और अमरीका की वानिया किंग की जोड़ी को रूसी खिलाड़ी वेरा दशेविना ओलगा और यूक्रेन की ओलगा सोवचुक की जोड़ी ने पहले ही राउंड में हरा दिया. सानिया-वानिया की जोड़ी ने खेल की शुरूआत पहले सेट में जीत से की, लेकिन दशेवीना-सोवचुक की जोड़ी ज़ोरदार ढंग से खेल में वापस आई की और जीत भी गई. दशेवीना-सोवचुक की जोड़ी ने सानिया-वानिया की जोड़ी को 6-4, 6-1, 6-1 से हरा दिया. सानिया इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलियन ओपन के अब तक के मुक़ाबलों से बाहर हो गई हैं. वे अब भूपति के साथ मिक्स्ड डबल्स मुकाबले में उतरेंगी. | इससे जुड़ी ख़बरें ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में सानिया19 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलियन ओपन में हारीं सानिया21 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेलेंगी शरापोवा11 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया चेन्नई ओपन के फ़ाइनल में सोमदेव10 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया सोमदेव ने किया एक और उलटफेर09 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया भारत के सोमदेव ने मोया को हराया08 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||