|
दूसरे ही दौर में पिट गईं वीनस विलियम्स | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलियान ओपन में छठी वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस प्रतियोगिता के दूसरे राउंड में ही हारकर बाहर हो गई हैं. बिना किसी वरीयता वाली खिलाड़ी कार्ला सुआरेज़ नवारनो ने उन्हें शिकस्त दे दी, नवारनो ने इससे पहले सिर्फ़ तीन ग्रैंड स्लैम टेनिस प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है. 20 वर्षीया नवारनो ने वीनस को सवा दो घंटे चले मुक़ाबले में काफ़ी परेशान किया और आख़िरकार उन्हें टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया. वीनस विलियम्स को खेलते देखकर एक बार भी नहीं लगा कि वे इतने सारे ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकी हैं, नवारनो का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पिछले वर्ष फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँचना रहा है. पहला सेट 2-6 से हारने के बाद नवारनो ने ज़ोरदार खेल का प्रदर्शन किया और अगले दोनों सेट 6-3 7-5 से जीत लिए. हालाँकि 28 वर्षीय वीनस विलियम्स ने निर्णायक सेट में 4-1 की बढ़त ले ली थी लेकिन नवारनो ने बाज़ी पलट दी. अन्य मुक़ाबले वीनस विलियम्स की दूसरी बहन सरीना विलियम्स अपना दूसरे दौर का मैच जीतकर तीसरे दौर में पहुँच गई हैं. दूसरी वरीयता प्राप्त सरीना ने अर्जेंटीना के गिस्ला दुल्को को दो सीधे सेटों में पराजित कर दिया. रूस की येलेना दिमेंतिएवा भी अपना मैच जीतकर तीसरे राउंड में पहुँच गई हैं. उन्होंने चेक गणराज्य की इविटा बेनेसोवा को 6-4, 6-1 से हरा दिया. मैच हारने के बाद वीनस विलियम्स ने कहा, "मैं अभी तक समझ नहीं पाई कि ग़लती कहाँ हुई लेकिन इतना ज़रूर है कि उन्हें जीत का श्रेय देना होगा, उन्होंने बेहतरीन आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया और बहुत अच्छे शॉट्स खेले." अपनी जीत से पूरी तरह उत्साहित नवारनो ने कहा, "मुझे पता नहीं कि मैंने क्या किया, मैं तो बस खेलती रही, मुझे पता नहीं कि इस मौक़े पर क्या कहना चाहिए." इस जीत के बाद अब नवारनो का मुक़ाबला अपने ही देश की मारिया होसे मार्तिनेज सांचेज़ से तीसरे दौर में भिड़ेंगी. रूस की आठवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी स्वेतलाना कुज़नेत्सोवा जर्मनी की तात्याना मालेक को 6-2, 6-2 से हराकर तीसरे राउंड में प्रवेश किया. | इससे जुड़ी ख़बरें ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में सानिया19 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेलेंगी शरापोवा11 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया सानिया-भूपति की जोड़ी फ़ाइनल में हारी27 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||