|
भूपति सेमीफ़ाइनल में पहुँचे, पेस हारे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस में भारत के महेश भूपति और मार्क नोल्स की जोड़ी फेलिसियानो लोपेज़ और फर्नांडो वेरदास्को को हराकर पुरुष डबल्स के सेमीफ़ाइनल में पहुँच गई है. भूपति और मार्क नोल्स की जोड़ी ने ये मैच 6-1, 2-6, 6-4 से जीता. दूसरी ओर मिक्स्ड डबल्स में शीर्ष वरीयता प्राप्त भारत के लिएंडर पेस और कारा ब्लैक की जोड़ी दूसरे दौर में हार गई है. पेस और कारा ब्लैक की जोड़ी से काफ़ी उम्मीदें की जा रही थीं लेकिन ये जोड़ी एक घंटे से अधिक चले मैच में सीधे सेटों में 1-6, 5-7 से हार गई. दूसरी ओर भूपति और नोल्स की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए पहला सेट आसानी से जीत लिया. लेकिन दूसरे सेट में लोपेज़ और वेरदास्को की गैरवरीयता प्राप्त जोड़ी उन पर भारी पड़ गई. हालाँकि तीसरे और निर्णायक सेट में भूपति और नोल्स ने 6-4 से बाजी मार ली. सेमीफ़ाइनल में भूपति और नोल्स को पोलैंड के लूकास कूबोत और ऑस्ट्रिया के ओलिवर माराच का सामना करना होगा. इधर जूनियर वर्ग में यूकी भांबरी का अच्छा प्रदर्शन जारी है और वे एकल मुक़ाबलों के प्रीक्वार्टर फ़ाइनल में और डबल्स के क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँच गए हैं. यूकी भांबरी जूनियर वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्टीफन हॉल को 7-6, 6-0 से हराया. लेकिन विनायक शर्मा सौभाग्यशाली नहीं रहे और सिंग्ल्स मुक़ाबले में नीदरलैंड के जस्टिन एलेवेल्ड से 1-6,1-6 से हार गए. | इससे जुड़ी ख़बरें पेस और भूपति क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँचे26 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया एंडी मरे ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर26 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया भूपति जीते, लेकिन बोपन्ना हार गए24 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया भूपति-सानिया क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँचे25 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया येलेना ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हुईं25 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया सानिया-भूपति दूसरे दौर में पहुँचे23 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया भूपति, पेस जीते और सानिया फिर हारीं22 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलियन ओपन में हारीं सानिया21 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||