|
भूपति-सानिया क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँचे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के महेश भूपति और सानिया मिर्ज़ा की जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फ़ाइनल पहुँच गई है. दूसरे दौर के मैच में इस जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के एनास्टासिया रोडीनोवा और स्टीपन होस की जो़ड़ी को सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से हराया. भूपति-सानिया की जोड़ी ने पहला सेट केवल 23 मिनट में जीता. दूसरा सेट जीतने में भी उन्हें ज्यादा वक्त नहीं लगा और उन्होंने 31 मिनट में ये जीत लिया. पूरे मैच में महेश भूपति और सानिया मिर्ज़ा की जोड़ी अपने प्रतिद्वंद्वियों पर हावी रही. अपने पहले मैच में सानिया मिर्ज़ा और महेश भूपति की जोड़ी ने छठी वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य के पावेल विंज़र और क्युएटा पेश्का की जोड़ी को सीधे सेटों में हरा दिया था. ये मैच सानिया और भूपति ने 6-2, 6-4 से जीता था. दूसरी ओर महेश भूपति और बहामास के मार्क नोल्स की जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस में डबल्स मुक़ाबले के तीसरे दौर में पहुँच गई है. तीसरी वरीयता प्राप्त भूपति और नोल्स की जोड़ी को तीसरे दौर में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी. फिर भी अनुभव का लाभ उठाते हुए भूपति और नोल्स की जोड़ी 7-5 और 7-5 से मैच जीतने में सफल रही. अब भूपति और नोल्स की जोड़ी का मुक़ाबला इक्वेडोर के निकोलस लैपेंटी और स्पेन के टॉमी रोब्रेडो की जोड़ी से होगा. लेकिन भारत के ही रोहन बोपन्ना और उनके पार्टनर फ़िनलैंड के जार्को निएमिनेन की जोड़ी प्रतियोगिता से बाहर हो गई है. भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के लुकास ड्लोही पहले ही तीसरे दौर में पहुँच गए हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें भूपति जीते, लेकिन बोपन्ना हार गए24 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया सानिया-भूपति दूसरे दौर में पहुँचे23 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया दूसरे ही दौर में पिट गईं वीनस विलियम्स22 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया भूपति, पेस जीते और सानिया फिर हारीं22 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलियन ओपन में हारीं सानिया21 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया फ़ेडरर, जोकोविच और येलेना तीसरे दौर में21 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया नडाल ने की शानदार शुरुआत20 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||