|
पेस और भूपति क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँचे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के महेश भूपति और बहामास के मार्क नोल्स की जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन में पुरुषों के डबल्स मुक़ाबले के क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँच गई है. भारत के ही लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के लुकास ड्लोही की जोड़ी ने भी क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बना ली है. तीसरे दौर में तीसरी वरीयता प्राप्त भूपति और नोल्स की जोड़ी ने इक्वेडोर के निकोलस लैपेंटी और स्पेन के टॉमी रोब्रेडो की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-3 और 6-4 से मात दी. जबकि पेस और ड्लोही ने ऑस्ट्रेलिया के पॉल हैनली और जॉर्डन केर की जोड़ी को 6-2 और 7-5 से मात दी. भूपति और नोल्स ने तीसरे दौर में जीत हासिल करने में सिर्फ़ 70 मिनट लगाए. हालाँकि उन्होंने जीत तो हासिल कर ली लेकिन पूरे मैच में उन्होंने छह ब्रेक प्वाइंट गँवाए. जीत के क्रम में भूपति और नोल्स ने तीन पर अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों की सर्विस ब्रेक की और दो ब्रेक प्वाइंट बचाए. मुक़ाबला चौथी वरीयता प्राप्त पेस और ड्लोही की जोड़ी के लिए भी मैच टक्कर वाला रहा. हालाँकि उन्होंने पहले सेट में 6-2 से जीत हासिल की.
लेकिन दूसरे सेट में उनके प्रतिद्वंद्वियों ने उन्हें कड़ी टक्कर दी. लेकिन आख़िरकार पेस और ड्लोही 7-5 से दूसरा सेट जीतने में सफल रहे. जूनियर वर्ग में भारत के कज़ा विनायक शर्मा दूसरे दौर में पहुँच गए हैं. जबकि शीर्ष वरीयता प्राप्त यूकी भांबरी पहले ही दूसरे दौर में जगह बना चुके हैं. विनायक शर्मा ने स्वीडन के पैट्रिक ब्राइडॉल्फ़ को 6-4 और 6-2 से मात दी. लेकिन लड़कों के वर्ग में ही भारत के एस सीताराम अपना मैच हार गए. सीताराम को फ़्रांस के पियां हुग्यूज हर्बर्ट ने 6-3 और 6-4 से परास्त किया. दूसरी ओर लड़कियों के वर्ग में किरा श्रॉफ़ की हार के बाद भारत की चुनौती ख़त्म हो गई. लड़कों के डबल्स मुक़ाबले के पहले दौर में भारत के विनायक शर्मा और रौनक मनुज हार गए. लड़कियों के डबल्स मुक़ाबले में भी भारत की तन्वी शाह और रश्मि हार गईं. | इससे जुड़ी ख़बरें भूपति, पेस जीते और सानिया फिर हारीं22 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलियन ओपन में हारीं सानिया21 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में सानिया19 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया सोमदेव की छलांग, विश्व रैंकिंग में 154 पर12 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया हार गए सोमदेव, चिलिच चैम्पियन11 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेलेंगी शरापोवा11 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया सोमदेव ने किया एक और उलटफेर09 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||