|
एंडी मरे ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के एंडी मरे की पहली बार ग्रैंड स्लैम जीतने की उम्मीदों को झटका लगा है. ऑस्ट्रेलियन ओपन में एंडी मरी को फ़र्नोंडो वरडास्को ने 2-6, 6-1, 1-6, 6-3, 6-4 से हरा दिया है. वहीं नंबर एक खिलाड़ी रफ़ाएल नडाल क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँच गए हैं. फ़र्नांडो विश्व में 15 वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं. एंडी मरे से इस बार काफ़ी उम्मीदें लगाई जा रही थी क्योंकि ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले वे ज़बरदस्त फ़ॉर्म में रहे हैं. इस साल की शुरुआत एंडी मरे ने बेहतरीन तरीके से की थी और नडाल और फ़ेडरर को भी हराया था. ऑस्ट्रेलियन ओपन के मैच में एंडी मरे ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन जैसे-जैसे मैच बढ़ता गया फ़र्नोंडो भी फ़ॉर्म में आते गए. तीन घंटे और 12 मिनट तक चले मुकाबले में आख़िरकर फ़र्नांडो जीत गए. मैच के बाद मरे ने कहा,"मुझे नहीं लगता कि हार का मेरे खेल से लेना-देना है. फर्नांडो ने ग़ज़ब खेल दिखाया. मैं हार के लिए कोई बहाना नहीं बनाउँगा." आख़िरी आठ में अब फ़र्नांडो का मुकाबला जो सोंगा से होगा. उधर नडाल ने सोमवार को चिली के फ़र्नोंडो गोज़ालेज़ को 6-3, 6-2, 6-4 से हराया. दो साल पहले क्वार्टर फ़ाइनल में गोंज़ालेज़ ने नडाल को हराया था. अब नडाल का मुकाबला फ़्रांस के यील साइमन से होगा. महिला वर्ग
महिला वर्ग में अमरीका की सरीना विलियम्स ने भी ऑस्ट्रेलियन ओपन के अंतिम आठ में जगह बना ली हैं. उनकी प्रतिद्वंदी 19 वर्षीय विक्टोरिया अज़रेंका ने घायल होने के कारण मैच को बीच में ही छोड़ने का फ़ैसला किया. इससे पहले बेलारूस की विक्टोरिया अज़रेंका अच्छा खेल रही थी. मैच 6-3, 2-4 पर चल रहा था लेकिन चोट के कारण वे आँसुओं के बीच मैदान छोड़ कर चली गईं. उधर चौथी वरीयता प्राप्त ऐलिना देमेन्तियेवा ने स्लोवाकिया की डिमिनिका को 6-2, 6-2 से हराया और इसके बाद उनका सामना कार्ला नवारो से होगा. आठवीं वरीयता प्राप्त स्वेतलाना कुज़्नेत्सोवा भी अगले दौर में पहुंच गई हैं. उनकी प्रतिद्वंदी जी जंग चोट के कारण मैच पूरा नहीं कर पाईं. 22वीं वरीयता प्राप्त चीन की इस खिलाड़ी को बाँयी कलाई का इलाज कराना पड़ा था. वे स्वेतलाना से 4-1 से पीछे थी. इस बारे में कुज़नेत्सोवा ने कहा, "मुझे उसके लिए दुख है क्योंकि वह उस वक्त बहुत अच्छा खेल रही थी. उम्मीद है कि उसे ज़्यादा चोट नहीं लगी है." | इससे जुड़ी ख़बरें येलेना ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हुईं25 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया दूसरे ही दौर में पिट गईं वीनस विलियम्स22 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया नडाल ने की शानदार शुरुआत20 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||