|
भूपति-नोल्स फ़ाइनल में पहुँचे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलियन ओपन में पुरुषों के डबल्स मुकाबले में भारत के महेश भूपति और बाहमास के मार्क नोल्स की टीम फ़ाइनल में पहुँच गई है. इन दोनों खिलाड़ियों की टीम को ऑस्ट्रेलियन ओपन में तीसरी वरीयता प्राप्त है. पहली बार ये टीम ग्रैंड स्लैम फ़ाइनल में पहुँची है. मेलबर्न में सेमीफ़ाइनल में भूपति-नोल्स की जोड़ी ने पोलैंड के लुकाज़ कुबोट और ऑस्ट्रिया के ऑलिवर माराच की जोड़ी को आसानी से 6-3, 6-1 से मात्र 58 मिनट में हरा दिया. अब दूसरे सेमीफ़ाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त और दो बार चेंपियन रह चुकी बॉब और माइक ब्रायन की जोड़ी और लिएंडर पेस-लुकास डलाउही की जोड़ी का मुकाबला होना है. इस सेमीफ़ाइनल में जो जितेगा, उसका मुकाबला भूपति-नोल्स की जोड़ी से होगा. ग़ौरतलब है कि भूपति ने 1999 और 2001 में रोलाँ गारोस और 1999 में विंबलडन और 2002 में यूएस ओपन जीता है. इस तरह से ग्रैंड स्लैम फ़ाइनल में उनकी जीत चार बार हुई है और हाल का सामना तीन बार करना पड़ा है. |
इससे जुड़ी ख़बरें सेमीफ़ाइनल में रॉडिक से भिड़ेंगे फ़ेडरर27 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया भूपति सेमीफ़ाइनल में पहुँचे, पेस हारे27 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया भूपति जीते, लेकिन बोपन्ना हार गए24 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया सानिया-भूपति दूसरे दौर में पहुँचे23 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||