|
नडाल और सरीना सेमीफ़ाइनल में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व के नंबर एक खिलाड़ी रफ़ाएल नडाल ऑस्ट्रेलियन ओपन के फ़ाइनल में पहुँच गए हैं. वहीं सरीना विलियम्स ने स्वेतलाना कुज़्नेत्सोवा को हराकर सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई है. नडाल ने बुधवार को अपने मैच में फ़्रांस के यील साइमन को 6-2, 7-5, 7-5 से हराया. नडाल अपनी सर्वश्रेष्ठ फ़ॉर्म में तो नहीं दिखे लेकिन छठी वरीयता प्राप्त साइमन से मिली टक्कर से निपटने में ज़रूर सफल रहे. अब तक ऑस्ट्रेलियन ओपन में नडाल ने एक भी सेट नहीं गंवाया है. इस प्रतियोगिता में नडाल का अब तक का ये शायद सबसे ख़राब प्रदर्शन रहा. सेमाफ़ाइनल में उन्हें अपने ही देश के फ़र्नोंडो वरडास्को से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है. वरडास्को ने सेमीफ़ाइनल तक पहुँचने के लिए पाँचवी वरीयता प्राप्त जो सोंगा को 7-6 (7-2), 3-6, 6-3, 6-2 से हराया. अपने मैच के बाद नडाल ने स्वीकार किया, "मुझे नहीं पता कि ये मैच मैं कैसे जीत गया. साइमन अच्छे खिलाड़ी हैं और यहाँ बेहद गर्मी भी है, खेलना मुश्किल था." नडाल-साइमन मैच को बंद छत के नीचे करवाना पड़ा क्योंकि मेलबर्न में गर्मी बहुत ज़्यादा हो गई थी. सरीना सेमीफ़ाइनल में महिलाओं के वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त सरीना विलियम्स ने कड़े मुकाबले में रूस की स्वेतलाना कुज़्नेत्सोवा को 5-7, 7-5, 6-1 से मात दी और सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई. सेमीफ़ाइनल में सरीना का मुकाबला ऐलिना देमेन्तियेवा से होगा. सरीना- स्वेतलाना मैच में दोनों की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही. सरीना पहला सेट 5-7 से हार गईं. दूसरे सेट से पहले खेल में आधे घंटे तक की बाधा आई जब गर्मी के कारण बंद छत के नीचे मैच करवाने का इंतज़ाम करना पड़ा. उस समय स्वेतलाना रवानी में थीं और आधे घंटे के विलंभ ने उस तारतम्य को तोड़ दिया. दूसरे सेट में दोनों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. सेट सातवीं गेम तक गया लेकिन सरीना ने बेहतरीन फ़ॉर्म दिखाई और सेट 7-5 से जीत लिया. तीसरा सेट जीतने में तो सरीना को कोई दिक्कत ही नहीं हुई. मैच के बाद स्वेतलाना कुछ नाराज़ नज़र आईं. उनका कहना था, "खुली छत के नीचे खेलने में मुझे कोई दिक्कत नहीं हो रही थी. छत बंद करने के कारण खेल में बड़ा बदलाव आ गया. आधे घंटे तक मैदान से बाहर रहने से मैं नाराज़ हूँ. हर कोई तो खुली छत के नीचे ही खेल रहा था फिर आज क्यों छत बंद कर दी गई." उधर दूसरे मैच में ऐलिना देमेन्तियेवा ने ग़ैर वरीयता प्राप्त कार्ला सुयार्ज़ नवारो को 6-2, 6-2 से हराया. 20 वर्षीय कार्ला सुयार्ज़ इससे पहले कभी देमेन्तियेवा के ख़िलाफ़ नहीं खेली हैं. गर्मी और देमेन्तियेवा के खेल के सामने कार्ला को हार माननी पड़ी. | इससे जुड़ी ख़बरें भूपति-सानिया सेमीफ़ाइनल में पहुँचे28 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया सेमीफ़ाइनल में रॉडिक से भिड़ेंगे फ़ेडरर27 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया येलेना ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हुईं25 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया सानिया-भूपति दूसरे दौर में पहुँचे23 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया दूसरे ही दौर में पिट गईं वीनस विलियम्स22 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया भूपति, पेस जीते और सानिया फिर हारीं22 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलियन ओपन में हारीं सानिया21 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||