|
भूपति-सानिया सेमीफ़ाइनल में पहुँचे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलियन ओपन में महेश भूपति और सानिया मिर्जा़ की जोड़ी ने मिक्स्ड डबल्स मुक़ाबले में कनाडा के एलेक्सेंद्रा वोज़नेक और डेनियल नेस्टर को हराकर सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है. एक घंटे 15 मिनट चले मैच में भारतीय जोड़ी ने 3-6, 6-4,10-5 से जीत हासिल की. भूपति-सानिया की जोड़ी को इस बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में कोई भी वरीयता नहीं मिली थी. लेकिन अब तक दोनों का प्रदर्शन शानदार रहा है. इस जोड़ी ने क्वार्टर फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया के एनास्टासिया रोडीनोवा और स्टीपन होस की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से हराया था. पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में उपविजेता रहे सानिया और भूपति ने पहले सेट में दो बार सर्विस खोई और एक ब्रेक प्वाइंट भी खोया. अगले सेट में भी दोनों ने कई मौके गंवाए लेकिन जल्द ही उन्होंने शानदार वापसी की और स्कोर बराबरी पर ले आए. टाइब्रेकर में भूपति और सानिया ने अच्छा खेल दिखाया और मैच जीत लिया. अब उनका सामना चेक गणराज्य के लुकास ड्लूही और इवेटा बेनेसोवा की जोड़ी से होगा. दूसरी ओर जूनियर वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त भारत के युकी भांबरी ने क्रोएशियाई डिनो मार्कन को 6-3, 6-1 से हराकर सिंगल्स के क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है. |
इससे जुड़ी ख़बरें सेमीफ़ाइनल में रॉडिक से भिड़ेंगे फ़ेडरर27 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया भूपति सेमीफ़ाइनल में पहुँचे, पेस हारे27 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया भूपति जीते, लेकिन बोपन्ना हार गए24 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया सानिया-भूपति दूसरे दौर में पहुँचे23 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया दूसरे ही दौर में पिट गईं वीनस विलियम्स22 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया भूपति, पेस जीते और सानिया फिर हारीं22 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलियन ओपन में हारीं सानिया21 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया फ़ेडरर, जोकोविच और येलेना तीसरे दौर में21 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||