|
फ़ाइनल में पहुँचे रोजर फ़ेडरर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर ऑस्ट्रेलियन ओपन के फ़ाइनल में पहुँच गए हैं. पुरुष सिंगल्स के सेमी फ़ाइनल में फ़ेडरर ने अमरीका के एंडी रॉडिक को 6-2, 7-5 और 7-5 से मात दी. दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी फ़ेडरर ने पहले सेट में ही अपने फ़ोरहैंड का कमाल दिखाया और दो बार रॉडिक की सर्विस तोड़ी. दूसरी सेट में रॉडिक अपनी लय-ताल में नज़र तो आए लेकिन फ़ेडरर भी कम नहीं पड़े. दूसरे और तीसरे सेट के 11वें गेम में फ़ेडरर ने रॉडिक की सर्विस तोड़ दी. और फिर अपनी सर्विस पर जीत हासिल करके दूसरा और तीसरा सेट 7-5 और 7-5 से जीत लिया. इस तरह सीधे सेटों में फ़ेडरर ने जीत हासिल की. शानदार खेल शुक्रवार को दूसरे फ़ाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के रफ़ाएल नडाल का मुक़ाबला फ़र्नांडो वेरडास्को से होगा. रविवार को फ़ाइनल मैच खेला जाएगा.
पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रोजर फ़ेडरर ने पहले सेट के तीसरे गेम में ही एंडी रॉडिक की सर्विस तोड़ दी. पाँचवें गेम में फ़ेडरर ने रॉडिक की सर्विस तोड़ी. एक समय फ़ेडरर 5-1 से आगे थे. पहला सेट 6-2 से जीतकर फ़ेडरर ने 1-0 की बढ़त बना ली. दूसरे और तीसरे सेट में मुक़ाबला टक्कर वाला रहा लेकिन फ़ेडरर भी कम नहीं थे. एक समय 5-5 से सेट बराबर चल रहा था. लेकिन 11वें गेम में फ़ेडरर ने रॉडिक की सर्विस तोड़ी और अगला गेम जीतकर 7-5 से सेट जीत लिया. तीसरे सेट में भी स्थिति कुछ ऐसी ही रही. और फ़ेडरर ने 7-5 से जीत हासिल करके फ़ाइनल में जगह बना ली. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़ाइनल में सरीना-सफ़ीना का मुक़ाबला29 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया भूपति फ़ाइनल में, पेस का सफ़र ख़त्म29 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया भूपति-नोल्स फ़ाइनल में पहुँचे29 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया भूपति-सानिया सेमीफ़ाइनल में पहुँचे28 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया नडाल और सरीना सेमीफ़ाइनल में28 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया भूपति सेमीफ़ाइनल में पहुँचे, पेस हारे27 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया सेमीफ़ाइनल में रॉडिक से भिड़ेंगे फ़ेडरर27 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया पेस और भूपति क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँचे26 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||