|
विलियम्स बहनों ने जीता डबल्स ख़िताब | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सरीना और वीनस विलियम्स की अमरीकी जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का डबल्स ख़िताब जीत लिया है. दोनों ने हंतुकोवा और सुगियामा की जोड़ी को मात दी. मेलबोर्न पार्क पर खेले गए फ़ाइनल मुक़ाबले में विलियम्स बहनों को कोई ख़ास पसीना नहीं बहाना पड़ा. अमरीकी जोड़ी ने स्लोवाकिया की डेनियेला हंतुकोवा और जापान की आई सुगियामा को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से मात दी. विलियम्स बंधुओं का यह आठवाँ ग्रैंड स्लैम ख़िताब है. दूसरे सेट में एक समय मुक़ाबला संघर्षपूर्ण होता दिखाई दिया और दोनों जोड़ियों ने एक दूसरे की सर्विस ब्रेक की लेकिन हंतुकोवा और सुगियामा मैच पर हावी नहीं हो पाईं. सरीना विलियम्स ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिलाओं के सिंगल्स के फ़ाइनल में भी पहुँची हुई हैं. सिंग्लस में उनकी ख़िताबी टक्कर रूस की दिनारा सफ़ीना से होना है. मेलबोर्न में गुरुवार को खेले गए पहले सेमीफ़ाइनल में सरीना ने चौथी वरीयता प्राप्त और ओलंपिक चैंपियन एलेना देमेंतिएवा को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराया. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़ाइनल में सरीना-सफ़ीना का मुक़ाबला29 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया भूपति फ़ाइनल में, पेस का सफ़र ख़त्म29 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया फ़ाइनल में पहुँचे रोजर फ़ेडरर29 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया भूपति-नोल्स फ़ाइनल में पहुँचे29 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया भूपति-सानिया सेमीफ़ाइनल में पहुँचे28 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया नडाल और सरीना सेमीफ़ाइनल में28 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया भूपति सेमीफ़ाइनल में पहुँचे, पेस हारे27 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया सेमीफ़ाइनल में रॉडिक से भिड़ेंगे फ़ेडरर27 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||